World Environment Day: धरती बचानी है तो बातों से नहीं, इन 15 कामों से होगा बदलाव; लें जिम्मेदारी का संकल्प

5 जून को मनाए जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस का उद्देश्य धरती को बचाने की जिम्मेदारी को याद दिलाना है. इस साल की थीम है "प्लास्टिक प्रदूषण का अंत".आप छोटे-छोटे बदलावों से बड़े असर ला सकते हैं. जानिए 15 आसान लेकिन असरदार कदम, जो न केवल पर्यावरण को बचाएंगे, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को सुरक्षित करेंगे.;

Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

World Environment Day 2025: आजकल मनुष्य सिर्फ अपनी सुख-सुविधाओं और आराम के लिए काम कर रहा है. लोग अपना आज देख रहे हैं, अपनी आने वाली पीढ़ी का कल नहीं. इसी वजह से अधिकांश लोगों को न तो पर्यावरण की चिंता होती है और न ही धरती की. ऐसे लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.

इस दिन देशभर में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कहीं जागरूकता रैली तो कहीं सभाएं होती हैं. ऐसे में अगर आप इनमें भाग लेने जा रहे हैं या फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए लोगों को जागरूक करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए है. यहां हम शेयर कर रहे हैं वो 15 कदम, जिनसे आप पर्यावरण की दिशा में ठोस बदलाव ला सकते हैं.

विश्व पर्यावरण दिवस क्या है और इसकी थीम क्या है?

विश्व पर्यावरण दिवस संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) द्वारा 1974 से हर साल 5 जून को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है. हर साल इसकी एक नई थीम होती है, जो उस समय के सबसे जरूरी पर्यावरणीय संकट को रेखांकित करती है.

2024 की थीम: "हमारी भूमि, हमारा भविष्य" (Land restoration, desertification and drought resilience) था. इसका उद्देश्य मरुस्थलीकरण रोकना, भूमि बहाली और सूखा झेलने की क्षमता को बढ़ाना था.

2025 की थीम: "प्लास्टिक प्रदूषण का अंत" (Ending Plastic Pollution) तय की गई है. यह बढ़ते प्लास्टिक कचरे और समुद्री प्रदूषण की ओर ध्यान खींचती है.

पर्यावरण को बचाने के लिए ये 15 काम करें

  1. सार्वजनिक परिवहन अपनाएं: जितना संभव हो, निजी वाहन के बजाय बस, मेट्रो या कारपूलिंग का उपयोग करें। इससे ईंधन की खपत और प्रदूषण दोनों कम होता है.
  2. साइकिल चलाएं या पैदल चलें: न सिर्फ पर्यावरण के लिए बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर है.
  3. स्थानीय और मौसमी उत्पाद खरीदें: इससे कार्बन उत्सर्जन कम होता है क्योंकि इन चीजों के ट्रांसपोर्टेशन में कम ऊर्जा लगती है.
  4. प्लास्टिक से दूरी बनाएं:
    डिस्पोजेबल प्लास्टिक की जगह कपड़े के बैग, स्टील की बोतलें और कंटेनर का इस्तेमाल करें.
  5. मांसाहार कम करें: मांस उत्पादन में भारी मात्रा में पानी और संसाधनों की खपत होती है, शाकाहारी विकल्प पर्यावरण के लिए बेहतर हैं.
  6. घर की बिजली बचाएं: अनावश्यक लाइट, पंखा और उपकरण बंद करें, LED बल्ब का इस्तेमाल करें.
  7. रीसाइक्लिंग को अपनाएं: प्लास्टिक, कागज, धातु और कांच को अलग करके रीसाइक्लिंग प्रक्रिया में शामिल करें.
  8. पेड़ लगाएं: हर साल कम से कम एक पौधा लगाएं और उसका ध्यान रखें.
  9. कचरा अलग अलग रखें: गीले और सूखे कचरे को अलग रखें ताकि उसका बेहतर निस्तारण हो सके.
  10. वर्षा जल संचयन करें: अपने घर की छत पर रेनवॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं.
  11. पानी की बर्बादी रोकें: नल की लीकेज ठीक कराएं, ब्रश करते समय नल बंद रखें.
  12. ऊर्जा कुशल उपकरण इस्तेमाल करें: 5 स्टार रेटिंग वाले फ्रिज, एसी और वॉशिंग मशीन खरीदें.
  13. ई-कचरा सही ढंग से निस्तारित करें:
    पुराने मोबाइल, लैपटॉप या बैटरी को रिसायकल सेंटर में दें.
  14. प्राकृतिक सफाई उत्पाद अपनाएं: केमिकल युक्त क्लीनर की जगह नींबू, सिरका और बेकिंग सोडा जैसे विकल्प इस्तेमाल करें.
  15. अपने गार्डन में कंपोस्टिंग करें: जैविक कचरे से खाद बनाएं, इससे मिट्टी उपजाऊ बनेगी और लैंडफिल में कचरा नहीं जाएगा.

हर दिन को पर्यावरण दिवस बनाएं

विश्व पर्यावरण दिवस केवल एक दिन का इवेंट नहीं, बल्कि जीवनशैली में बदलाव लाने का एक आंदोलन है. अगर हम अपने रोजमर्रा के फैसलों में पर्यावरण को प्राथमिकता दें, तो हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और सुरक्षित पृथ्वी छोड़ सकते हैं.

Similar News