कौन है 'चाइनामैन' कुलदीप यादव की होने वाली दुल्हनिया वंशिका? क्रिकेटर ने गुपचुप कर ली सगाई
भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव भले ही मैदान पर अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को चकमा देते हों, लेकिन निजी जिंदगी में उन्होंने बिल्कुल सादा और दिल से जुड़ा फैसला किया है. कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका से सगाई कर ली है. ये समारोह लखनऊ में बेहद निजी माहौल में हुआ, जिसमें सिर्फ करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए.

भारतीय क्रिकेट टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की ज़िंदगी अब सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रही, अब उनका दिल भी किसी ने जीत लिया है. कुलदीप ने अपनी बचपन की दोस्त वंशिका संग लखनऊ में सगाई की है. यह सगाई एक निजी समारोह में हुई, जहां परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद थे. जहां एक ओर कुलदीप ऑफ-व्हाइट बंदगला सूट में बेहद रॉयल लग रहे थे, वहीं वंशिका का ऑरेंज लहंगा हर नजर को थाम लेने वाला था.
कौन हैं वंशिका?
वंशिका एलआईसी (LIC) में कार्यरत हैं और श्याम नगर, कानपुर से ताल्लुक रखती हैं. क्रिकेटर से जुड़े होने के बावजूद वह एक बेहद सामान्य और घरेलू जीवन जीने में यकीन रखती हैं. कुलदीप और वंशिका एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं और उनका यह रिश्ता अब नई शुरुआत की ओर बढ़ चला है. एक साधारण परिवार से आने वाली वंशिका ने हमेशा मीडिया और भीड़ से दूर रहकर अपनी पढ़ाई और करियर पर फोकस किया. यही ‘साधारणपन’ कुलदीप को सबसे ज्यादा भाया. वंशिका को जानने वालों का कहना है कि वो शुरू से ही पढ़ाई में होशियार रही हैं. बीकॉम के बाद उन्होंने फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में करियर चुना. सहेलियों के बीच वंशिका को एक ‘बिलकुल डाउन टू अर्थ’ लड़की कहा जाता है, जिसे न दिखावे का शौक है और न सोशल मीडिया पर लाइक्स गिनने की फुर्सत.
रिश्ते की शुरुआत और विश्वास की डोर
कुलदीप और वंशिका का रिश्ता करीब एक दशक पुराना है. दोनों एक ही मोहल्ले से हैं और परिवारों के बीच भी अच्छी जान-पहचान है. क्रिकेटर बनने के बाद भी कुलदीप ने इस रिश्ते को बरकरार रखा, और जब समय आया तो दिल की बात जुबान पर ले आए.
शादी को लेकर क्या है प्लान?
फिलहाल शादी की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. लेकिन कुलदीप के करीबी सूत्रों की मानें तो शादी इसी साल के अंत तक हो सकती है. चूंकि टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू होने वाला है, इसलिए शादी का शेड्यूल उसी के बाद तय होगा.
कुलदीप का करियर: मैदान से मोहब्बत तक
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप ने 14 मैच में 15 विकेट झटके. अब वह भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल हैं. मैदान पर गंभीर और शांत दिखने वाले कुलदीप ने अब निजी जिंदगी में भी एक स्थिर और सच्चा साथी चुन लिया है.
पहले ही दे दिया था संकेत
2024 में जब भारत ने T20 वर्ल्ड कप जीता और कुलदीप अमेरिका से लौटे, तो कानपुर में म्यूजिक और ढोल-नगाड़ों के बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा था, "मेरी बीवी कोई एक्ट्रेस नहीं होगी, वो एक ऐसी लड़की होगी जो मेरी और मेरे परिवार की केयर करे." अब यह साफ हो चुका है कि वह इशारा वंशिका की ओर था.