Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, त्रिची–चेन्नई हाईवे पर 9 लोगों की मौत

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 25 Dec 2025 8:18 AM IST

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. गुरुवार 25 दिसंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्‍या-क्‍या खास रहा, साथ ही हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.

Live Updates
2025-12-25 02:48 GMT

दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी

दिल्ली के आउटर नॉर्थ इलाके में नरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू में कर लिया गया. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान चंदन और अफजल के रूप में हुई है. दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है.

2025-12-25 02:10 GMT

AMU कैंपस में शिक्षक की गोली मारकर हत्या, विश्वविद्यालय में हड़कंप

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक यूनिवर्सिटी शिक्षक को गोली मार दी गई. गोली लगने से शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बड़ी संख्या में छात्र व कर्मचारी मौके पर जमा हो गए.

सूचना मिलने पर पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. शिक्षक की हत्या से विश्वविद्यालय समुदाय में गहरा शोक और आक्रोश देखा जा रहा है.

2025-12-25 02:09 GMT

तमिलनाडु में भीषण सड़क हादसा, त्रिची–चेन्नई हाईवे पर 9 लोगों की मौत

तमिलनाडु में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में त्रिची–चेन्नई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एलुथुर गांव के पास हुई. हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई लोगों ने दम तोड़ दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

सूचना मिलते ही पुलिस और राहत-बचाव दल मौके पर पहुंचे और शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के अनुसार, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार या लापरवाही की आशंका जताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए हाईवे पर यातायात भी प्रभावित रहा.

Similar News