दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस–बदमाश मुठभेड़,... ... Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: दिल्ली में शुरू हुई अटल कैंटीन: सिर्फ ₹5 में मिलेगा भरपेट भोजन, अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हुई शुरुआत
दिल्ली के नरेला इलाके में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी
दिल्ली के आउटर नॉर्थ इलाके में नरेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दोनों ओर से गोलियां चलीं. फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू में कर लिया गया. घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई.
पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान चंदन और अफजल के रूप में हुई है. दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें घेर लिया. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है.
Update: 2025-12-25 02:48 GMT