महिला ने रोबोट से चुरा लिया बैग- यूजर्स बोले- AI के पास भी नहीं इंसानी 'बकलोली' का जवाब, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला AI से लैस रोबोट को चकमा देकर उसका बैग चुरा लेती है. यह क्लिप इंटरनेट पर लोगों को हैरान और हंसाने का काम कर रही है. वीडियो में महिला को बड़ी चालाकी से रोबोट की पीठ के पीछे जाकर बैग बदलते हुए देखा जा सकता है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On :

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला AI से लैस रोबोट को चकमा देकर उसका बैग चुरा लेती है. यह क्लिप इंटरनेट पर लोगों को हैरान और हंसाने का काम कर रही है. वीडियो में महिला को बड़ी चालाकी से रोबोट की पीठ के पीछे जाकर बैग बदलते हुए देखा जा सकता है.

रोबोट अपने हाथ में एक लाल बैग पकड़े खड़ा था, लेकिन महिला ने उसे यह विश्वास दिलाकर बैग वापस रखवा लिया कि वही उसका असली बैग है. चौंकाने वाली बात यह थी कि रोबोट को बिल्कुल समझ नहीं आया कि उसके साथ क्या हुआ. हैरान-परेशान रोबोट ने इधर-उधर देखा, बैग की तलाश की और फिर महिला की तरफ जवाब के लिए देखा। लेकिन चूंकि बैग का रंग बदल चुका था, इसलिए AI ने इसे पहचानने में असमर्थता जाहिर की.

AI बनाम इंसानी दिमाग - कौन ज्यादा तेज?

वीडियो को शेयर करने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "जो लोग कहते हैं कि AI इंसानों की जगह ले लेगा, उनके लिए ये वीडियो सबूत है कि इंसानी दिमाग अब भी श्रेष्ठ है! हालांकि, कुछ यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो AI-जेनरेटेड हो सकता है और पूरी तरह असली नहीं है. इस वीडियो को दो दिन पहले एक इंस्टाग्राम पेज "Random Indian" ने दोबारा पोस्ट किया था, और अब तक इसे 11 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

सोशल मीडिया पर आई मजेदार प्रतिक्रियाएं

वायरल वीडियो पर नेटिज़न्स ने मजेदार कमेंट्स की बाढ़ ला दी। कुछ यूजर्स ने जहां AI की कमजोरी पर चुटकी ली, वहीं कुछ ने इसके संभावित खतरों को लेकर चिंता भी जताई. हालांकि वीडियो ने लाखों लोगों को हंसाया, लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि यह AI-जनित वीडियो हो सकता है और वास्तविकता से थोड़ा दूर लग रहा है. लेकिन चाहे यह असली हो या एडिटेड, इसने यह तो साबित कर दिया कि इंसानी दिमाग अभी भी किसी भी तकनीक से आगे है!

Similar News