दिल्ली-NCR में सर्दी का सितम! पहाड़ों से मैदानी इलाकों तक कंपकंपाती ठंड से परेशान लोग
बुधवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिला. पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में ठंड बढ़ सकती है.;
Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों शीलहर की चपेट में है. घने कोहरे और ठंडी हवा ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. घर से बाहर निकलने के लिए उन्हें दस बार सोचना पड़ रहा है. गर्म कपड़े और हीटर का इस्तेमाल करने के बाद भी कंपकंपाती ठंड से राहत नहीं मिल रही है. आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और झेलने का अनुमान है.
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को उत्तर भारत के कई हिस्सों में सर्दी का प्रकोप देखने को मिला. पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ती जा रही है. बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आईएमडी ने कहा कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, बिहार और उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों में ठंड बढ़ सकती है.
दिल्ली में सर्दी का प्रकोप
राजधानी दिल्ली में इस महीने की शुरुआत से ही पारा नीचे गिरता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को लंबे समय के बाद धूप निकली, जिसके बाद लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली. अच्छी धूप होने की वजह से लोग अपनी छतों पर बैठकर धूप सेंकते नजर आए. मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि 9 जनवरी को कोल्ड डे से राहत मिलेगी. सुबह हल्की धूप निकलेगी. दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक कम हो जाएगा, लेकिन कोल्ड डे नहीं रहेगा. वहीं 11 और 12 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. फिर गुरुवार और शुक्रवार को मौसम साफ हो जाएगा.
अन्य राज्यों का अपडेट
उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी का सितम जारी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमालय प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों में पछुआ हवाएं चल रही हैं. इसके कारण सर्दी बढ़ गई है. यूपी के 50 से ज्यादा जिलों में कोल्ड डे और 30 से अधिक जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. पंजाब और हरियाणा में कोहरा छाया हुआ है. बिहार में भी लोग घने कोहरे और ठंड का सामना कर रहे हैं.
पहाड़ों में ठंड का कहर
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. कश्मीर घाटी में ठंड बढ़ गई तथा रात का तापमान हिमांक बिंदू से नीचे चला गया. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री से नीचे पहुंच गया है. आने वाले दिनों स्थिति और खराब हो सकती है.