Begin typing your search...

ये सब इनका धंधा है... आखिर कुमार विश्वास पर क्यों भड़के बाबा रामदेव?

Kumar Vishwas On Patanjali: हाल ही में कुमार विश्वास ने योग गुरु बाबा रामदेव पर पंतजलि नमक को लेकर कंज कसा था. अब योग गुरु ने रिएक्शन दिया है. रामदेव बाबा ने कहा कि जब तक विश्वास ऐसी दो चार बाते नहीं कहेंगे, तो उनका धंधा कैसे चलेगा.

ये सब इनका धंधा है... आखिर कुमार विश्वास पर क्यों भड़के बाबा रामदेव?
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 9 Jan 2025 10:43 AM IST

Kumar Vishwas On Patanjali: कवि कुमार विश्वास पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. कवि के बयान से देश भर में सियासत गरमाई हुई है. हाल ही में उन्होंने योग गुरु बाबा रामदेव पर पंतजलि नमक को लेकर कंज कसा था. अब योग गुरु ने रिएक्शन दिया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामदेव बाबा ने कुमार विश्वास पर पलटवार करते हुए कहा कि जब तक विश्वास ऐसी दो चार बाते नहीं कहेंगे, तो उनका धंधा कैसे चलेगा. उन्होंने साफ किया कि वह कवि की बातों से नाराज नहीं हैं.

बाबा रामदेव ने कवि पर किया पटलवार

योग गुरु बाबा रामदेव ने कुमार विश्वास को लेकर हमला बोला है. योग गुरु ने कहा कि 'इनके पिता जी जब घर आते हैं तो जुतियाते हैं. कहते हैं कि बाबा के बारे में उल्टा बोलना छोड़ दे. इनके माता-पिता मेरे परमभक्त हैं.' ये जब मेरे सामने आते हैं तो प्रेम से मिलते हैं. अब कवि हैं और जब तक ये दो चार बातें छौंकेंगे नहीं तो इनका धंधा कैसे चलेगा. बाबा ने आगे कहा कि वो अतिउत्साही युवक हैं. माता सरस्वती की उन पर कृपा है. मैं उनसे नारा नहीं हूं.

कुमार विश्वास ने पंतजलि पर दिया था बयान

कुमार विश्वास ने एक कवि सम्मेलन में कहा था कि 'नवरात्रि में उनका (पतंजलि) नमक खरीदा. वो (रामदेव) अपना प्रोडक्ट ऐसे बेचते हैं, अगर उसे न खरीदो तो सनातन से आपका इस्तीफा.' कवि ने आगे कहा, 'नमक के पैकेट पर लिखा था, 25 लाख साल पुराने हिमालय से निकाला गया नमक. इससे पढ़कर लोग भावुक हो जाते हैं और चित्र बनाने लगते हैं, उन्हें लगता है कि बाबा कैसे चढ़ें होंगे धोती ऊपर करके. कैसे फावड़े से नमक निकाला होगा और बालकृष्ण जी टोकरी लेकर पीछे खड़े होंगे.'

कवि ने किया सानिया मिर्जा पर हमला

हाल ही में कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए करीना कपूर और सैफ अली खान पर हमला बोला. एक्सट्रेस के बड़े बेटे का नाम तैमूर रखने पर उन्होंने बयान दिया. उन्होंने सानिया मिर्जा पर लेकर भी विवादित बयान दिया कि 'पिछले साल हमारी एक टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शादी कर ली मुझे इस बात पर आपत्ति नहीं है कि उन्होंने शादी की, मुझे इस बात पर आपत्ति है कि उन्होंने जीवन भर शोहरत हिन्दुस्तान से ली और शौहर पाकिस्तान से लिया.'

India News
अगला लेख