8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होने पर क्‍या पेंशन में होगा बड़ा इजाफा?

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. 16 जनवरी को केंद्र ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा की. इसके तहत 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अभी ये लोग 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर अपना वेतन और पेंशन प्राप्त करते हैं, जिसे 1 जनवरी 2016 को लागू किया गया था.;

( Image Source:  canva )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 18 Jan 2025 2:37 PM IST

8th Pay Commission: केंद्र सरकार ने होली से पहले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने वर्कर्स की सैलरी में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. 16 जनवरी को केंद्र ने 8वें वेतन आयोग की घोषणा की. इसके तहत 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. यानी अब पहले से बढ़कर सैलरी और पेंशन मिलेगी.

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी ने 8वें वेतन आयोग को लेकर कहा कि कैबिनेट के इस फैसले से केंद्रीय कर्मचारियों को काफी मदद मिलेगी. यह फैसला 1 जनवरी, 2026 से लागू होगा. लेकिन क्या आप जाते हैं इसके तहत पेंशन की राशि कितनी बढ़ जाएगी? आज हम आपको इसके बारे में बताएंगे.

पेंशनभोगियों को मिली सौगात

8वें वेतन आयोग में पेंशन की राशि को भी बढ़ाने का फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही 8वें वेतन आयोग का गठन किया जाएगा.

बढ़ती महंगाई के कारण कई लोगों का मासिक बजट प्रभावित हो रहा है, ऐसे में 8वें वेतन आयोग की घोषणा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत की बात है. अभी ये लोग 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर अपना वेतन और पेंशन प्राप्त करते हैं, जिसे 1 जनवरी 2016 को लागू किया गया था.

कितनी बढ़ेगी पेंशन?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मलीज के उपाध्यक्ष कृष्णेंदु चटर्जी ने कहा, "पेंशन में औसत बढ़ोतरी वेतन में बढ़ोतरी के हिसाब से हो सकती है. यह 2.5-2.8 के फिटमेंट फैक्टर में होने की उम्मीद है, इस प्रकार पेंशन मौजूदा 9,000 रुपये से बढ़कर 22,500 रुपये से 25,200 रुपये के बीच हो जाएगी." वहीं सिंघानिया एंड कंपनी की पार्टनर रितिका नैयर ने कहा, पिछले आयोग की पेंशन राशि के हिसाब 8वां वेतन आयोग 20% से 30% की पेंशन वृद्धि प्रदान कर सकता है.

186 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद

फॉक्स मंडल एंड एसोसिएट्स एलएलपी के पार्टनर सुमित धर ने ईटी सें 8वें वेतन आयोग के बारे में बात की. धर ने बताया कि अगर सरकार आयोग में 2.86 का फिटमेंट फैक्टर मंजूर करती है तो सरकारी कर्मचारियों के बेलिक सैलरी और पेंशन में 186 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. उनके अलावा एसकेवी लॉ ऑफिस के सीनियर एसोसिएट निहाल भारद्वाज ने कहा, 6वें और 7वें आयोग ने सैलरी बढ़ाने के साथ पेंशन में भी वृद्धि की थी. जिसमें 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया था, जिससे पेंशन में 23-25% की वृद्धि हुई थी." हालांकि 8वें वेतन आयोग के लिए सही प्रतिशत वृद्धि केवल तभी पता चलेगी जब आयोग अपनी रिपोर्ट जारी करेगी और सरकार इसकी सिफारिशों को मंजूरी देगी."

Similar News