फ्रंटलाइन लॉजिस्टिक्स का गेम चेंजर! चीन-पाक फ्रंट पर IAF का अचूक और भरोसेमंद हथियार है C-130J; क्या है इसकी खासियत?

C-130J सुपर हरक्यूलिस दुनिया के सबसे भरोसेमंद सैन्य परिवहन विमानों में गिना जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना अब अपनी सामरिक और मानवीय क्षमताएं बढ़ाने के लिए 80 नए C-130J विमान खरीदने की तैयारी में है. इसकी खासियत यह है कि भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है. साथ ही वायु सेना की रणनीतिक पहुंच को कई गुना बढ़ा देगा.;

( Image Source:  Clemens Speer @clemens_speer )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 30 Dec 2025 3:59 PM IST

चीन और पाकिस्तान के साथ बढ़ती रणनीतिक चुनौतियों, सीमावर्ती इलाकों में त्वरित सैन्य तैनाती और आपदा राहत अभियानों की बढ़ती जरूरतों के बीच भारत अपनी वायुसेना को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रहा है. इस कड़ी में भारत ने C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान खरीदने का फैसला लिया है. अपनी शॉर्ट टेक-ऑफ एंड लैंडिंग (STOL) क्षमता, दुर्गम इलाकों में ऑपरेशन और स्पेशल फोर्सेज मिशनों के लिए मशहूर यह विमान भारतीय वायुसेना की रीढ़ माना जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत करीब 80 C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान खरीदने की तैयारी कर रहा है, जो वायु सेना की रणनीति पहुंच को कई गुना बढ़ा देगा.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

C-130J सुपर हरक्यूलिस क्यों है खास?

  •  C-130J सुपर हरक्यूलिस  मल्टी-रोल ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट है. यह सेना के जवान, हथियार, वाहन और राहत सामग्री एक जगह से दूसरे जगह ले जाने में सक्षम है.
  • शॉर्ट और कच्चे रनवे से टेक-ऑफ/लैंडिंग कर सकता है. पहाड़ी और सीमावर्ती इलाकों के लिहाज से यह बेहद उपयोगी है.
  • स्पेशल ऑपरेशन एक्सपर्ट मुताबिक पैरा-ड्रॉप, नाइट मिशन और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने की भी इसकी अचूक क्षमता है.
  • लॉन्ग रेंज और हाई पेलोड लेकर यह हजारों किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है. इसमें भारी सामान ढोने की क्षमता भी है.
  • आपदा राहत में भी यह अहम भूमिका निभाता है. भूकंप, बाढ़ और युद्धग्रस्त इलाकों में यह तेज मदद पहुंचा सकता है.

भारत के लिए क्यों अहम है 80 विमानों की खरीद?

भारत के लिए इसकी अहमियत इसलिए भी है कि यह चीन-पाकिस्तान फ्रंट पर त्वरित सैन्य तैनाती, अंडमान-निकोबार और पूर्वोत्तर में लॉजिस्टिक कम समय में पहुंचने में सक्षम है. स्पेशल फोर्सेज और काउंटर-टेरर ऑपरेशन को इससे मजबूती मिलेगी. इसके अलावा, ह्यूमैनिटेरियन असिस्टेंट और डिजास्टर रिलीफ (HADR) में यह वैश्विक स्तर पर अपनी भूमिका निभा सकता है.

भारत में विमान मेंटेनेंस को मिलेगा बढ़ावा

C-130J सुपर हरक्यूलिस सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट नहीं, बल्कि भारत की रणनीतिक, मानवीय और सैन्य क्षमता का मल्टीप्लायर है. 80 नए विमानों की प्रस्तावित खरीद भारतीय वायुसेना को भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए कहीं ज्यादा तैयार और लचीला बनाएगी.

लॉकहीड मार्टिन कॉर्प (लॉकहीड मार्टिन) सुरक्षा और एयरोस्पेस उत्पादों का निर्माता है. कंपनी एडवांस टेक्नोलॉजी पर आधारित एयर सेवा उत्पादों और सेवाओं के अनुसंधान, डिजाइन, विकास, निर्माण और एकीकरण के क्षेत्र में काम करता है. यह दुनिया चर्चित एयरोस्पेस प्रोडक्ट कंपनी है. यह प्रबंधन, तकनीकी, इंजीनियरिंग, वैज्ञानिक, लॉजिस्टिक्स, सिस्टम एकीकरण और साइबर सुरक्षा सेवाएं भी प्रदान करती है. त्ट

अभी तक लॉकहीड मार्टिन सी-130 जे सुपर हरक्यूलिस श्रेणी के 560 से अधिक विमानों की दुनिया भर में सप्लाई कर चुकी है. उसने अभी तक 30 लाख से अधिक उड़ान घंटे पूरे किए हैं. यह अग्रणी सामरिक परिवहन विमान 2 देशों में 28 संचालकों को सेवा दे रहा है. भारतीय वायु सेना वर्तमान में 12 सी-130 जे विमानों का संचालन करती है. भारत के अलावा, क्वाड के तीन अन्य सदस्य देश-अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जाप भी सी-130जे का संचालन कर रहे हैं.

सी-130जे सुपर हरक्यूलिस हर कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने में माहिर है. यह विमान भारत के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. भारतीय वायु सेना ने 2022 में सोवियत काल के अपने पुराने एएन-32 और आईएल-76 विमानों के स्थान पर मध्यम परिवहन विमान (एमटीए) खरीदने के लिए सूचना अनुरोध (आरएफआई) जारी किया था. भारतीय वायु सेना करीब 80 सैन्य परिवहन विमान खरीदने की योजना पर काम कर रही है. इसके लिए सी-130जे सबसे बेहतर साबित हो सकता है.

Similar News