Begin typing your search...

सोने की सजावट, महंगे इंटीरियर और एडवांस एयर डिफेंस; अभेद्य किले से कम नहीं है पुतिन का 'गोल्डन हाउस'; जानें खासियत

व्लादिमीर पुतिन के घर के पास गिरे 91 ड्रोन ने एक बार शांति समझौते का माहौल बेपटरी कर दिया है. हालांकि, जेलेंस्की ने इसको लेकर सफाई दी है, लेकिन ट्रंप इस घटना को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. इस घटना के बाद से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कथित ‘गोल्डन हाउस’, जो दुनिया के सबसे सुरक्षित निजी परिसरों में गिना जाता है, एक बार फिर चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम, नो-फ्लाई जोन और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी तैनात है.

सोने की सजावट, महंगे इंटीरियर और एडवांस एयर डिफेंस; अभेद्य किले से कम नहीं है पुतिन का गोल्डन हाउस; जानें खासियत
X

यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी देशों के साथ जारी टकराव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सुर्खियों में है. ऐसा इसलिए कि काला सागर तट के नोवगोरोद रीजन में वाल्दाई शहर के पास डोल्गिये बोरोदी नामक गांव में स्थिति उनका निजी आवास यूक्रेन के निशाने पर आ गया है. पुतिन के उनके कथित निजी निवास को मीडिया रिपोर्ट्स में ‘गोल्डन हाउस’ कहा जाता है. यह सिर्फ शाही ठाठ-बाठ का प्रतीक नहीं, बल्कि एक हाई-टेक मिलिट्री फोर्ट्रेस बताया जाता है, जहां आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम से लेकर भूमिगत बंकर और नो-फ्लाई जोन तक मौजूद हैं. पुतिन के इस रहस्यमय ठिकाने की सुरक्षा संरचना दुनिया भर के रणनीतिक विश्लेषकों का ध्यान खींच रही है. यह आवास हाई-टेक सैन्य सुरक्षा का गढ़ बताया जाता है, जहां आसमान से लेकर जमीन के नीचे तक सुरक्षा की कई परतें मौजूद हैं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हालांकि, इस की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि पुतिन का असली ठिकाना कहां है. फिलहाल, यह सिर्फ दावा किया जाता है कि उनका आवास नोवगोरोद रीजन में वाल्दाई शहर के पास डोल्गिये बोरोदी नामक गांव के नजदीक स्थित है. यह इलाका घने जंगलों और झीलों से घिरा हुआ है.

क्या है ‘गोल्डन हाउस’?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का निजी आवास परिसर है, जिसे वर्षों पहले खोजी रिपोर्ट्स और विपक्षी दावों के जरिए सार्वजनिक चर्चा मिली. रूसी सरकार ने इसे आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति का निजी घर मानने से इनकार किया है, लेकिन एक्सपर्ट्स इसे रूस की सबसे सुरक्षित रिहायशी संरचनाओं में से एक मानते हैं.

1. गोल्डन हाउस’ की 7 बड़ी खासियतें

गोल्डन हाउस एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम से लैस है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिसर के आसपास मल्टी-लेयर एयर डिफेंस तैनात है. ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट तक को ट्रैक करने में यह हाउस सक्षम है. आधुनिक रडार और एंटी-एयरक्राफ्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस हाउस को सुरक्षित रखने के लिए किया गया है.

2. नो-फ्लाई जोन और समुद्री निगरानी

गोल्डन हाउस का पूरा इलाका नो फ्लाई जोन की निगरानी में है. यहां काला सागर से संभावित खतरे को रोकने के लिए नेवल पेट्रोलिंग की सुविधा है. यहां पर अंडरवॉटर सेंसर और सर्विलांस की भी बात सामने आती रही हैं.

3. भूमिगत बंकर और सीक्रेट

यहां कई लेवल के अंडरग्राउंड बंकर हैं. आपात स्थिति में निकासी के लिए सीक्रेट टनल नेटवर्क, परमाणु या मिसाइल हमले जैसी परिस्थितियों के लिए डिजाइन यहां हैं.

4. हाई-टेक सर्विलांस सिस्टम

गोल्डन हाउस हाई टेक सर्विलांस की सुविधा भीहै. AI-सपोर्टेड CCTV नेटवर्क, बायोमेट्रिक एक्सेस कंट्रोल और मूवमेंट ट्रैकिंग और फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी की सुविधा है.

5. शाही विलासिता का प्रदर्शन

कहा जा रहा है कि गोल्ड प्लेटेड इंटीरियर, प्राइवेट थिएटर, स्पा, वाइन सेलर और हैलीपैड और प्राइवेट जेट एक्सेस यहां तक है. बताया जाता है कि घर के अंदर सोने की सजावट, महंगा फर्नीचर और आधुनिक इंटीरियर, बड़ा स्पा कॉम्प्लेक्स जिसमें स्विमिंग पूल, सोलारियम, सॉना, हम्माम और मसाज सेंटर,प्राइवेट डेंटिस्ट्री और कॉस्मेटोलॉजी यूनिट जैसी सुविधाएं हैं. विशाल स्पोर्ट्स और हेल्थ सेंटर इसे एक हाई-एंड निजी रिट्रीट बनाता है.

6. निजी सुरक्षा बल और स्पेशल यूनिट

रूस की शीर्ष सुरक्षा एजेंसियों को उसकी देखरेख के लए तैनात किया गया है. स्पेशल फोर्सेज और त्वरित प्रतिक्रिया दल यहां पर 24x7 अलर्ट मोड में होते हैं. पैंटसीर-S1 जैसे एडवांस एयर डिफेंस सिस्टम तैनात हैं.

7. रणनीतिक लोकेशन

गोल्डन हाउस काला सागर में प्राकृतिक पहाड़ियों और समुद्र के बीच स्थित है. भौगोलिक बनावट खुद एक नेचुरल डिफेंस शील्ड का काम करती है. सैन्य विश्लेषकों के मुताबिक पुतिन जैसे वैश्विक प्रभावशाली नेता के लिए एयर डिफेंस से लैस निजी परिसर असामान्य नहीं कहा जा सकता, लेकिन जिस स्तर की सुरक्षा ‘गोल्डन हाउस’ के बारे में बताई जाती है, वह इसे एक निजी निवास से ज्यादा ‘मिलिट्री फोर्ट्रेस’ बनाती है.

8. गोल्डन हाउस अहम क्यों?

यह रूस–पश्चिम देशों के बीच टकराव स्थिति में पुतिन की सुरक्षा रणनीति, सत्ता, सुरक्षा और निजी वैभव का प्रतीक है. यह वैश्विक राजनीति में लीडरशिप कल्चर पर सवाल भी उठाते हैं. चाहे रूसी सरकार इन दावों को स्वीकार करे या नहीं, लेकिन ‘गोल्डन हाउस’ को लेकर सामने आई जानकारियां यह दिखाती हैं कि व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा सिर्फ बॉडीगार्ड्स तक सीमित नहीं बल्कि आसमान, जमीन और समुद्र-तीनों स्तरों पर फैली हुई हैं. यही वजह है कि यह निवास दुनिया के सबसे चर्चित और रहस्यमय ठिकानों में गिना जाता है.

वर्ल्‍ड न्‍यूजव्लादिमीर पुतिन
अगला लेख