राहुल गांधी को खुला खत लिखने वाले योगेश गुप्ता कौन? लड़कियों पर करते हैं अश्लील कमेंट, सोशल में छाया Reply
राहुल गांधी को खुला खत लिखने वाले 272 लोगों की अब कांग्रेस एक-एक करके पोल खोल रही है. सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर थ्रेड जारी कर कई साइन करने वालों के विवाद सामने रखे. इनमें सबसे ज्यादा चर्चा योगेश गुप्ता की हो रही है, जो 1976 बैच के रिटायर्ड IFS अधिकारी बताए जाते हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई स्क्रीनशॉट वायरल हैं, जिनमें वे लड़कियों की तस्वीरों पर अभद्र और आपत्तिजनक कमेंट करते दिखते हैं. इस वजह से मामला और गरम हो गया है.;
पिछले दिनों चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ लगातार आरोप लगाने को लेकर रिटायर्ड जजों, वकीलों और अधिकारियों ने सामूहिक रूप से राहुल गांधी को खुला खत लिखकर उनकी आलोचना की थी. अब कांग्रेस उन सभी 272 लोगों की पोल खोलने में लगी है. पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अपने एक्स हैंडल पर इन 272 लोगों में से कईयों के बारे में थ्रेड जारी किया है जिसमें उनपर लगे आरोपों के बारे में बता रही हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन सब में से जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है योगेश गुप्ता का. बताया जाता है कि योगेश 1976 बैच के रिटार्यड आईएफएस अधिकारी हैं. सोशल मीडिया पर कई ऐसे स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं जिनमें योगेश गुप्ता को लड़कियों की फोटो पर अभद्र कमेंट करते दिखया गया है.
योगेश गुप्ता कौन?
सोशल मीडिया के मुताबिक, योगेश गुप्ता राहुल गांधी को खुला खत लिखने वाले 272 हस्तियों में से एक है जिसका अश्लील कमेंट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है है. यूजर्स तरह-तरह रंगीन कमेंट शेयर कर रहे हैं. सोशल मीडिया के मुताबिक योगेश गुप्ता 1976 Batch के IFS अधिकारी बताए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि जैसे ही यूजर्स इनका नाम चर्चा में आया तो ये अकाउंट बंद करके नौ दो ग्यारह हो गए.
'लड़कियों पर अश्लील कमेंट करते हैं योगेश गुप्ता'
Prem Bhardwaj नाम के एक यूजर ने लिखा कि, राहुल गांधी को चिट्ठी लिखने वाले पूर्व IFS Yogesh Gupta ने अपने अश्लील कमेंट वायरल होने के बाद अकाउंट ही बंद कर दिया ! देश के 272 जाने माने हस्तियों ने राहुल गांधी से असहमति जताते हुए उनको एक पत्र लिखा था ! उनमें से एक नाम योगेश गुप्ता का भी था, जो 1976 Batch के IFS अधिकारी हैं, कई देश में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं !लेकिन इनके अंदर का ठरक खत्म नहीं हुआ हैं , 𝕏 पर लड़कियों की फोटो के नीचे अच्छे अच्छे कमेंट करते रहते हैं!जब इनके द्वारा किए गए Reply Viral होने लगा तो अपना अकाउंट बंद करके भाग गए बेचारे ! क्या ऐसे लोगों को नैतिक अधिकार हैं किसी को ज्ञान देने की , जो खुद बुढ़ापे में अश्लील कमेंट करता हो?
कांग्रेस ने पत्र लिखने वालों को बताया नगीना
Congress ने ट्वीट कर लिखा कि, चुनाव आयोग की चोरी को छिपाने के लिए जिन 272 'नगीनों' ने राहुल गांधी को पत्र लिखा. इस Thread में नगीनों के शानदार काम और उनका परिचय आपको बताते हैं. ये योगेश गुप्ता हैं. इन्हें चुनाव आयोग की प्रतिष्ठा का बहुत ख्याल है, लेकिन सोशल मीडिया पर ऐसी छिछोरी हरकत करते हैं. Supriya Shrinate ने लिखा कि, यह योगेश गुप्ता हैं, भारत के उच्चायुक्त हुआ करते थे. पूरी टाइमलाइन में मोदी का चरणवंदन है, लेकिन लड़कियों के बारे में इनके कमेंट्स ज़रूर पढ़िए, ऐसे लफ़ंगे ठरकी लीचड़ों ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चिट्ठी लिखी है.
Anila Bhendia नाम के एक यूजर ने लिखा कि, ये हैं योगेश गुप्ता ‘272 सम्माननियों’ की सूची में घुसा हुआ एक स्वघोषित बुद्धिजीवी.मोदी-भक्ति के बीच लड़कियों की तस्वीरों पर “सुभाषित” लिखना इनका असली चरित्र बता देता है. और गोदी मीडिया ऐसे ही लीचड़ों को प्रतिष्ठित बताकर माथे पर बैठाती है. पढ़िए… समझिए… मोदियाबिंद कितना गहरा हो चुका है, महसूस कीजिए. Dr Pooja Tripathi नाम के एक यूजर ने लिखा कि, योगेश गुप्ता ही वो “प्रतिष्ठित” व्यक्ति हैं जिन्होंने अविश्वसनीय रूप से बेहूदा’ बयानबाजी की बात की है राहुल जी को लिखी चिट्ठी में! बाक़ी इनकी “अविश्वसनीय रूप से बेहूदा’ हरकतें देख लीजिए, Abanish Sinha नाम के एक यूजर ने लिखा कि, 272 रिटायर्ड जजों और ब्यूरोक्रेट्स ने बुधवार को एक ओपन लेटर जारी किया था.
'कांग्रेस उनको लफंगे, ठरकी और लीचड़ बता रही है'
Supriya Shrinate ने ट्वीट कर लिखा कि, यह रमेश झालकी हैं, कर्नाटक के प्रधान सचिव रहे, आय से ज़्यादा संपत्ति मामले में आरोपी हैं, 3.5 करोड़ रुपए की संपत्ति मिली, आधा किलो सोना, दो घर, दो फ्लैट, 1 प्लॉट कहाँ से आया बताने के बजाय राहुल गांधी जी के ख़िलाफ़ चिट्ठी लिख रहे हैं. इस ट्वीट में लिखा कि, यह ए.के. मोनप्पा हैं. कर्नाटक के पूर्व सचिव, यह KPSC परीक्षा घोटाला और BDA म्यूचुअल फंड घोटाले में आरोपी हैं. इस विभूति ने राहुल गांधी जी के ख़िलाफ़ चिट्ठी लिखी है.
कांग्रेस नेत्री Supriya Shrinate ने लिखा कि, यह राम नारायण सिंह हैं. उत्तर प्रदेश के DGP पद से रिटायर हुए, इनके घर से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे में 3 करोड़ से तो ज़्यादा कैश बरामद हुआ था. इस संस्कारी ने राहुल गांधी के ख़िलाफ़ चिट्ठी लिखी है. यह एल.वी. सुब्रह्मण्यम हैं, आंध्रप्रदेश में मुख्य सचिव रहे, APIIC-Emaar रियल एस्टेट घोटाले में इनके ख़िलाफ़ मुकदमा चल रहा है. भ्रष्टाचार के इस आरोपी ने राहुल गांधी जी के ख़िलाफ़ चिट्ठी लिखी है.
Prem Bhardwaj नाम के एक यूजर ने लिखा कि, राहुल गांधी को चिट्ठी लिखने वाले पूर्व IFS Yogesh Gupta ने अपने अश्लील कमेंट वायरल होने के बाद अकाउंट ही बंद कर दिया ! देश के 272 जाने माने हस्तियों ने राहुल गांधी से असहमति जताते हुए उनको एक पत्र लिखा था ! उनमें से एक नाम योगेश गुप्ता का भी था, जो 1976 Batch के IFS अधिकारी हैं, कई देश में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं !लेकिन इनके अंदर का ठरक खत्म नहीं हुआ हैं , 𝕏 पर लड़कियों की फोटो के नीचे अच्छे अच्छे कमेंट करते रहते हैं!जब इनके द्वारा किए गए Reply Viral होने लगा तो अपना अकाउंट बंद करके भाग गए बेचारे ! क्या ऐसे लोगों को नैतिक अधिकार हैं किसी को ज्ञान देने की , जो खुद बुढ़ापे में अश्लील कमेंट करता हो ?