Begin typing your search...

बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik की हो दूसरी GF से हो चुकी थी शादी! 15 मिनट Viral MMS कांड वाली 'हसीना' है तीसरी नंबर की प्रेमिका

बंगाल के इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर Sofik SK के वायरल MMS विवाद के बीच सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जिस लड़की का वीडियो सामने आया है, वह उनकी तीसरी प्रेमिका है. बताया जा रहा है कि सोफिक इससे पहले दो और रिश्तों में रहे- पहली प्रेमिका तुहीना, दूसरी तारा, जिससे उनकी शादी भी हुई थी, हालांकि यह रिश्ता एक महीने में खत्म हो गया. अब वायरल MMS वाली लड़की को तीसरी गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है. हालांकि इन दावों की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

बंगाली इन्फ्लुएंसर Sofik की हो दूसरी GF से हो चुकी थी शादी! 15 मिनट Viral MMS कांड वाली हसीना है तीसरी नंबर की प्रेमिका
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Nov 2025 2:04 PM IST

सोशल मीडिया पर वेस्ट बंगाल के डिजिटल क्रिएटर Sofik SK और उनकी कथित गर्लफ्रेंड का MMS कांड रुकने का नाम नहीं ले रहा. वीडियो वायरल होने के बाद कपल ने सामने आकर सफाई दी है और पब्लिक से गुज़ारिश की है कि 'अब इसे और मत फैलाइए.' गर्लफ्रेंड ने तो यहां तक कहा कि इस वायरल कांड के बाद 'मेरे मन में सुसाइड तक के ख्याल आने लगे थे.'

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नया विवाद भड़क उठा है-यूज़र्स दावा कर रहे हैं कि कपल की उम्र 20 से भी कम नहीं, बल्कि 22 से 23 वर्ष के बीच है. MMS कांड के बाद दोनों की कथित उम्र को लेकर लोगों के बीच जमकर बहस चल रही है.

कपल की उम्र को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स वीडियो पोस्ट कर दावा कर रहे हैं कि Sofik और उनकी गर्लफ्रेंड नाबालिग नहीं, बल्कि 22–23 साल के युवा हैं. हालांकि उनकी उम्र को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चर्चा लगातार गर्म है.

कपल ने वायरल वीडियो पर क्या कहा?

कांड बढ़ने के बाद Sofik और उनकी गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर आकर लोगों से अपील की प्लीज़ अब इसे और वायरल न करें, हम पहले से ही टूट चुके हैं.” गर्लफ्रेंड ने अपनी मेंटल हेल्थ पर असर बताते हुए कहा कि “मेरे मन में तो सुसाइड के भी ख्याल आ रहे थे.”

सोशल मीडिया पर नया दावा- 'Sonali तीसरी गर्लफ्रेंड'

वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक और वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि Sofik की गर्लफ्रेंड Sonali उनकी तीसरी पार्टनर हैं. वायरल क्लिप में कहा जा रहा है कि Sofik के अब तक तीन रिश्ते रहे!

1. पहली गर्लफ्रेंड - तुहीना (Palli Gram TV से मुलाकात)

वायरल दावों में बताया गया कि Sofik की पहली गर्लफ्रेंड तुहीना थीं, जिनसे मुलाकात उनके Palli Gram TV के काम के दौरान हुई थी. लेकिन ग्रुप मेंबर होने के कारण रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया.

2. दूसरी गर्लफ्रेंड - तारा (जिनसे शादी तक हुई)

दूसरा दावा और भी बड़ा- कहा गया कि Sofik का तारा नाम की लड़की से रिश्ता था और दोनों की शादी भी हुई थी, हालांकि रिश्ता सिर्फ एक महीने तक चला.

3. तीसरी गर्लफ्रेंड – सोनाली (वर्तमान विवाद की वजह)

कथित दावों के मुताबिक अब उनकी ज़िंदगी में Sonali आईं, जिनके साथ MMS वायरल होने के बाद बवाल कई गुना बढ़ गया. लड़की की उम्र भी सोशल मीडिया पर बड़े विवाद का मुद्दा बनी हुई है. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इन किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

MMS लीक विवाद क्यों थम नहीं रहा?

  • वीडियो 15 मिनट तक का बताया जा रहा है
  • कपल ने कहा कि वीडियो पुराना है
  • कपल में से किसी दोस्त द्वारा पासवर्ड जानकर वीडियो निकालने का आरोप
  • ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने लाई गई
  • लड़की की मेंटल हेल्थ पर गंभीर असर
  • सोशल मीडिया पर लगातार नए दावे
  • कपल की उम्र पर बढ़ता विवाद
  • Sofik के रिलेशन को लेकर नए-नए ‘एक्सक्लूसिव’ वायरल दावे
  • फैन्स के बीच भारी कन्फ्यूज़न
  • मामला लगातार सोशल मीडिया ट्रेंड में
Viral Video
अगला लेख