कौन हैं फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी? जिनकी लेम्बोर्गिनी ने फुटपाथ पर बैठे मजदूरों को उड़ाया

जब कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई तब पता चला कि यह गाड़ी फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी की है जिन्हें सोशल मीडिया पर 'इन्फ्लुएंसर द मृदुल' के नाम से भी जाना जाता है.;

( Image Source:  Instagram : themridul_ )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 31 March 2025 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के इलेक्ट्रॉनिक सिटी नॉएडा सेक्टर 126 में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी की लेम्बोर्गिनी से दो मजदूरों को टक्कर मार दी गई. हादसे के दौरान मजदूर फुटपाथ पर बैठे थे जब उनकी तरफ तेजी से लेम्बोर्गिनी आई उन्हें जोरदार टक्कर मारी। जिसमें एक मजदूर का पैर टूट गया और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

हालांकि जब कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई तब पता चला कि यह गाड़ी फेमस यूट्यूबर मृदुल तिवारी की है जिन्हें सोशल मीडिया पर 'इन्फ्लुएंसर द मृदुल' के नाम से भी जाना जाता है. हालांकि हादसे के वायरल में देखने को मिला है कि ड्राइवर बड़ी लापरवाही से गाड़ी भगाते हुए चला आ रहा था. जिससे बेकाबू लेम्बोर्गिनी मजदूरों को टक्कर मार दी. वहीं शिकायत दर्ज करने के बाद लेम्बोर्गिनी जब यूट्यूबर मृदुल तिवारी के नाम निकली तब उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया.

नशे में था ड्राइवर? 

रिपोर्ट के अनुसार, तिवारी की हाई-स्पीड लग्जरी कार दीपक नामक एक दलाल को बेची गई थी, जो घटना के समय कार चला रहा था. यह कार करीब 3 से 4 महीने पहले की है. पूछताछ के दौरान दीपक ने पुलिस को बताया कि यह दुर्घटना वाहन में खराबी के कारण हुई. भूपेंद्र सिंह ने बताया कि दीपक टेस्ट ड्राइव के लिए नॉएडा आए थे. वहीं दीपक को लेकर आंशका जताई गई थी वह नशे में थे, जिसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. जहां जांच में सामने आया कि वह नशे में थे, बस टेस्ट ड्राइव के दौरान वह कार को कंट्रोल नहीं कर पाए और वह फुटपाथ पर जाकर टकरा गए. 

कौन हैं मृदुल तिवारी?

8 जुलाई 2000 को उत्तर प्रदेश के इटावा में जन्मे मृदुल तिवारी है, 2018 से अपने स्किट वीडियो से नाम कमा चुके हैं. 24 वर्षीय यूट्यूबर के यूट्यूब पर 18 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं और पिछले कुछ सालों में इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. फ़्यूज़न कार्स इंडिया के इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, तिवारी 2023 में लेम्बोर्गिनी हुराकैन के गौरवशाली मालिक हैं. उनके पिता का नाम राघवेंद्र तिवारी और मां का नाम शशि तिवारी है. मृदुल ने अपनी यूट्यूब जर्नी साल 2016 से की थी. जिसमें वह अपने भाई-बहन के साथ मिलकर वीडियो बनाते थे. लेकिन उन्हें सक्सेस 3 साल के बाद मिली जब साल 2019 में स्कूल लाइफ बेस्ड उनका एक वीडियो वायरल हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक मृदुल सलाना अपनी वीडियो से डेढ़ करोड़ की कमाई कर लेते हैं. 

Full View

Similar News