Train Accident: ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस हुई डिरेल, 1 यात्री की मौत; कई घायल
ओडिशा के कटक जिले में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 1 यात्री की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए, घायलों को कटक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा सुबह 11:45 बजे हुआ.

Kamakhya Express Derail: ओडिशा के कटक जिले में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास आज एक बड़ा रेल हादसा हो गया. एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12551) के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे 1 यात्री की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए.. यह हादसा सुबह 11 बजकर 54 मिनट पर हुई.
गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को कटक के SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. राहत और मेडिकल ट्रेनें तुरंत मौके पर भेजी गईं.
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारी
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECoR) के वरिष्ठ अधिकारी, खुर्दा रोड के मंडल रेल प्रबंधक (DRM) और महाप्रबंधक (GM) घटनास्थल पर मौजूद हैं . दुर्घटना के कारण की जांच जारी है. वरिष्ठ अधिकारी बचाव कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और यात्रियों को जरूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं.
लोगों की सहायता के लिए आगे आए एनजीओ
पटरियों को साफ करने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए मरम्मत कार्य जारी है. कई एनजीओ भी प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए आगे आए. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सभी फंसे हुए यात्रियों को भुवनेश्वर से एक स्पेशल ट्रेन के जरिए उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
रेलवे ने इस हादसे के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है. इसमें धौली एक्सप्रेस (12822), नीलांचल एक्सप्रेस (12875) और पुरुलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं. यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
📞 खुर्दा रोड: 0674-2492245
📞 भुवनेश्वर: 8455885999
📞 कटक: 8991124238, 7205149591
📞 भद्रक: 9437443469
📞 पलासा: 9237105480
📞 जाजपुर केओंझर रोड: 9124639558