Sonam ने कैसे कराई पति की हत्या, 16 दिन में राजा रघुवंशी मर्डर केस सुलझाने वाले SP Vivek Syiem कौन?
मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स में हुए राजा रघुवंशी मर्डर केस में 16 दिनों की तेज़-तर्रार जांच के बाद पुलिस ने इस रहस्य से पर्दा उठा दिया है. इंदौर की सोनम रघुवंशी पर अपने पति राजा की हत्या करवाने का आरोप है. पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर मेघालय में साजिश रची और भाड़े के हत्यारों की मदद से वारदात को अंजाम दिया.;
Raja Raghuwanshi Murder Mystery: मेघालय की हरी-भरी वादियों में हनीमून के नाम पर एक खौफनाक प्लान रचा गया- जिसका अंजाम था एक नवविवाहित युवक की दर्दनाक हत्या. इंदौर की सोनम रघुवंशी पर अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. मेघालय पुलिस का दावा है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा को मरवाया, और इस काम के लिए भाड़े के कातिलों का सहारा लिया. इस रूह कंपा देने वाली मर्डर मिस्ट्री में प्यार की आड़ में बिछाई गई एक ऐसी मौत की बिसात सामने आई है, जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है.
मेघालय हनीमून मर्डर केस में फरार चल रही सोनम रघुवंशी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है. पति राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में सोनम की तलाश पिछले कई हफ्तों से चल रही थी. मामले का खुलासा करने वाले ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने NDTV को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बताया कि कैसे पुलिस ने तकनीकी सुराग और नेटवर्क की मदद से सोनम तक पहुंच बनाई.
क्या था पूरा मामला?
24 मई को मेघालय के वेसॉडोंग फॉल्स की एक खाई में 29 वर्षीय राजा रघुवंशी का शव मिला. शव पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमले के निशान थे, जिससे पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह हादसा नहीं, हत्या थी. राजा और सोनम की शादी को महज कुछ दिन ही हुए थे और दोनों हनीमून मनाने मेघालय आए थे.
आखिरी बार कहां देखे गए?
राजा और सोनम 21 मई को मेघालय पहुंचे थे और 22 मई की रात उन्होंने नॉन्गरियात गांव के शिपारा होमस्टे में बिताई. 23 मई की सुबह करीब 6 बजे दोनों होमस्टे से निकले. उसी दिन करीब 10 बजे एक स्थानीय गाइड ने दोनों को तीन अनजान लोगों के साथ ऊंचाई की ओर जाते देखा था. इसके बाद राजा की कोई खबर नहीं मिली.
कैसे हुआ खुलासा?
24 मई को सोहरारिम गांव में एक लावारिस स्कूटर मिला. स्कूटर के नंबर से राजा की पहचान हुई. 2 जून को पुलिस और SDRF की टीमों ने राजा का शव खाई से बरामद किया. शव की हालत देखकर पता चला कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत SIT गठित की और सबूत इकट्ठा करना शुरू किया. जांच में सामने आया कि सोनम पहले से ही राज कुशवाहा नाम के शख्स के संपर्क में थी और यह एक पूर्वनियोजित हत्या का मामला है.
कहां मिली सोनम?
8 जून को सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे से मिली. पुलिस के अनुसार, वह बीमार और मानसिक रूप से टूटी हुई हालत में थी. उसे तुरंत हिरासत में लिया गया और अब मेघालय लाया जा रहा है. एसपी विवेक स्यीम के अनुसार, 'सोनम की भूमिका हत्या में स्पष्ट है. हमें राज कुशवाहा और तीन अन्य हमलावरों के खिलाफ भी ठोस सबूत मिले हैं.
आगे क्या?
अब पुलिस सोनम और राज के रिश्ते, और यह भी जांच रही है कि क्या सोनम के परिवार को इस साजिश की जानकारी थी. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है- क्या हनीमून के नाम पर की गई यह यात्रा पहले से ही मौत की स्क्रिप्ट थी?