Begin typing your search...

Honeymoon Murder: टूर गाइड, चाकू और टैटू ने खोली मर्डर मिस्ट्री, शिलॉन्ग पुलिस ने कैसे सुलझायी गुत्थी?

मेघालय में हनीमून पर गए इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश उनकी पत्नी सोनम ने रची थी. सोनम ने तीन सुपारी किलर को किराए पर लिया और पति की कात्या करवा दी. शव मिलने के बाद सोनम गाजीपुर में पकड़ी गई. पुलिस को चाकू, टूटा मोबाइल और टैटू के जरिए पहचान मिली. जानिए किन किन सुरागों को जोड़कर पुलिस ने मामले की तह तक पहुंची.

Honeymoon Murder: टूर गाइड, चाकू और टैटू ने खोली मर्डर मिस्ट्री, शिलॉन्ग पुलिस ने कैसे सुलझायी गुत्थी?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Updated on: 9 Jun 2025 3:17 PM IST

मेघालय के खूबसूरत वादियों में गए नवविवाहित जोड़े की कहानी अब एक संगीन अपराध की पटकथा बन चुकी है. इंदौर निवासी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 11 मई को शादी के बाद हनीमून पर निकले थे. लेकिन 23 मई को शिलांग के पास दोनों के लापता होने की खबर आई. दो हफ्ते बाद राजा का शव एक गहरी खाई में मिला और सोनम की तलाश शुरू हुई.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के एक ढाबे पर सोनम रघुवंशी मानसिक रूप से परेशान अवस्था में पहुंची. ढाबा मालिक के फोन से उसने अपने भाई को कॉल किया, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर वन स्टॉप सेंटर ले गई. जानकारी के अनुसार, सोनम पिछले एक सप्ताह से लगातार लोकेशन बदल रही थी और नेपाल भागने की फिराक में थी.

किराए के हत्यारों की तैनाती

मेघालय पुलिस की जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने पति राजा की हत्या के लिए इंदौर से तीन युवकों को किराए पर बुलाया था. राज कुशवाह, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद को इंदौर से गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस प्रमुख नोंग्रांग ने पुष्टि की है कि हत्या पूरी तरह से सुनियोजित थी.

ट्रेकिंग गाइड की गवाही ने खोले राज

एक ट्रेकिंग गाइड की सूचना से केस की गुत्थी सुलझी. उसने बताया कि सोनम और राजा तीन अजनबियों के साथ घूम रहे थे. गाइड ने यह भी देखा कि राजा उन तीनों के साथ आगे चल रहा था जबकि सोनम पीछे-पीछे धीरे-धीरे चल रही थी. यहीं से शक की सुई सोनम की तरफ घूमी और जांच में तेजी आई.

सबूतों की कड़ी: चाकू, टूटा फोन और टैटू

राजा का शव एक गहरी खाई में ड्रोन से देखा गया. पास ही एक सफेद शर्ट, टूटा हुआ मोबाइल फोन, एक स्मार्टवॉच और एक चाकू मिला. "राजा" नाम का टैटू उसके शव की पहचान का आधार बना. पुलिस ने बताया कि बरामद चाकू स्थानीय नहीं था और इसे अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

निगरानी में चला ऑपरेशन

मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ऑपरेशन की सीधे निगरानी की. इंदौर से सांसद शंकर लालवानी और राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी भी शिलांग पहुंचे और स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात की. ऑपरेशन में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, अग्निशमन विभाग और पर्वतारोहण संस्थाओं की टीमों ने हिस्सा लिया.

लावारिस मिली स्कूटी बनी सुराग

हत्यारों ने घटना के बाद स्कूटी को सोहरारिम इलाके में छोड़ दिया था, जहां से पुलिस को उसकी चाबी इग्निशन में लगी हुई मिली. यह सुराग साबित हुआ कि राजा की मौत दुर्घटना नहीं, हत्या थी. इसके बाद ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच को व्यापक स्तर पर शुरू किया.

9 लाख कैश और गहनों के साथ भागी थी सोनम

जांच में यह भी सामने आया कि सोनम घर से 9 लाख रुपये नकद और गहने लेकर भागी थी. वह लगातार अलग-अलग शहरों में बसों से सफर कर रही थी ताकि ट्रैक न हो सके. लेकिन आखिरकार जब वह गाजीपुर में भावनात्मक रूप से टूट गई, तब उसने अपने भाई को कॉल कर सारी परतें खुद खोल दीं.

MP newscrime
अगला लेख