रोहित शर्मा को मोटा और खराब कप्तान कहने वाली शमा मोहम्मद कौन?
कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहा है. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि वे एक खऱाब कप्तान है, जबकि विराट कोहली अच्छे कैप्टन है. यह बात उन्होंने X पर किए गए पोस्ट में कही थी. हालांकि, उसे अब उन्होंने डिलीट कर दिया है. आइए, जानते हैं कि शमा मोहम्मद कौन हैं...;
Who Is Shama Mohamed: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद इस समय सुर्खियों में हैं. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा को मोटा कहा है. शमा के इस बयान के बाद उनकी चारों तरफ आलोचना हो रही है. कई नेताओं ने उनके इस बयान की निंदा की है.
शमा मोहम्मद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किए गए एक पोस्ट में कहा, रोहित शर्मा एक खिलाड़ी के लिए मोटे हैं. उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है. निश्चित रूप से वे भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं.
अपने बयान पर शमा ने दी सफाई
हालांकि, बाद में शमा ने अपने बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा, मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था. यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था. यह बॉडी शेमिंग नहीं था. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि एक खिलाड़ी को फिट रहना चाहिए. मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा ज़्यादा है. इसलिए मैंने बस उसके बारे में ट्वीट किया.
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझ पर बिना किसी कारण के हमला किया गया. जब मैंने पिछले कप्तानों से उसकी तुलना की तो मैंने एक बयान दिया. मुझे अधिकार है. कहने में क्या ग़लत है? यह लोकतंत्र है.
'मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था'
शमा ने कहा कि मैंने किसी का अपमान करने के लिए ट्वीट नहीं किया था. उस ट्वीट में मैंने कहा कि एक खिलाड़ी होने के नाते उनका वजन ज्यादा है. मैंने कहा कि वे एक अप्रभावी कप्तान हैं, क्योंकि मैंने उनकी तुलना पहले के कप्तानों से की थी. जब विराट कोहली मोहम्मद शमी के साथ खड़े थे, तब उन पर भाजपा के लोगों ने क्यों हमला किया था? वे एक अच्छे कप्तान थे... वे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं और रन बनाते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा कि कोहली दूसरे टीम के खिलाड़ियों की भी अच्छा करने पर तारीफ करते हैं. मेरे हिसाब से वे अच्छे कप्तान हैं. मैं एक खिलाड़ी हूं. इसलिए फिटनेस पर बोलती हूं. आज कल प्रधानमंत्री भी फिट इंडिया के बारे में बात करते हैं. खिलाड़ी को फिट होना चाहिए.
कौन हैं शमा मोहम्मद?
शमा मोहम्मद केरल के कन्नूर से हैं. उन्होंने कुवैत के एक भारतीय स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त की और मैंगलुरु के येनेपोया डेंटल कॉलेज से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की. राजनीति में आने से पहले, शमा एक दंत चिकित्सक और पत्रकार के रूप में कार्यरत थीं. उन्हें जुलाई 2015 में कांग्रेस की प्रवक्ता नियुक्त किया गया था.
कांग्रेस ने शमा को लगाई फटकार
कांग्रेस पार्टी ने शमा को उनके बयान के लिए फटकार लगाई और पोस्ट को डिलीट करने का निर्देश दिया. साथ ही, भविष्य में अधिक सतर्क रहने की सलाह दी.