कौन है पकिस्तान की Roma Michael? 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' 2024 में बिकनी पहनने पर मचा बवाल
सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस के बिकनी पहनने पर बवाल मच गया है. एक एक्स यूजर ने पर एक्ट्रेस और मॉडल का 'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' 2024 से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बिकनी में नजर आ रही हैं. जहां कुछ लोगों का उन्हें सपोर्ट मिला वहीं कुछ लोगों ने उनके बिकनी पहनने पर आलोचना की है.;
'मिस ग्रैंड इंटरनेशनल' 2024 के एक हालिया वीडियो ने पाकिस्तानी कंटेस्टेंट रोमा माइकल (Roma Michael) के बिकनी राउंड ने उन्हें लाइमलाइट पर ला दिया है. पाकिस्तानी मॉडल-एक्ट्रेस का बिकनी राउंड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जिसे देखने के बाद जहां कुछ लोगों का सपोर्ट मिला वहीं कुछ लोगों ने इसकी जमकर आलोचना की. कुछ पाकिस्तानी यूजर्स का कहना है कि रोमा माइकल को बिकनी सेगमेंट से पूरी तरह से दूर रहना चाहिए.
कितनी मेहनत की है
एक एक्स यूजर ने पर रैंप वॉक करते हुए रोमा माइकल का वीडियो शेयर किया जिसमें वह बिकनी में नजर आ रही हैं. 29 वर्षीय यूजर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'वाह! पाकिस्तान बाधाओं और नियमों को पार कर रहा है. जिस तरह पाकिस्तानी मॉडल ने 'मिस वर्ल्ड ग्रैंड' शो 2024 में भाग लिया.' जिसके बाद लोगों ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया. एक ने लिखा, 'उम्मीद है कि कुछ दिनों बाद धर्म के नाम पर उनकी मौत की कोई खबर नहीं आएगी.' दूसरे ने लिखा, 'उसका परिवार शरिया कानून के तहत सजा दिए जाने का इंतजार कर रहा है.' तीसरे ने लिखा, 'आप जो चाहें कहें, लेकिन वह अपने कल्चर और वैल्यू के प्रति इतनी कमिटेटेड है.' अन्य ने लिखा, 'हमेशा भद्दे कमेंट करने वाले पाकिस्तानियों को उससे पूछना चाहिए आखिर यहां तक आने में उसने कितनी मेहनत की है.' एक अन्य ने अनुमान लगाया कि वह या तो जन्म से ब्रिटिश, कनाडाई या अमेरिकी है और सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने के लिए केवल अपने माता-पिता का इस्तेमाल कर रही है जो पकिस्तान से है. वे पाकिस्तानी लेबल का उपयोग करके दुनिया भर में यात्रा करती हैं लेकिन कभी भी पाकिस्तानी पासपोर्ट का यूज़ नहीं करती हैं.'
फिल्मों और कई टेलीविजन ड्रमों में किया काम
लाहौर की रहने वाली रोमा माइकल के पास साउथ एशिया यूनिवर्सिटी से बीटेक में ग्रेजुएशन की डिग्री है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में उनकी जर्नी को देश और विदेश दोनों पहचान मिली. माइकल ने खुद को पाकिस्तान के एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने मल्टी टैलेंटेड से खुद को स्टैब्लिश किया है. उन्होंने दो फीचर फिल्मों और कई टेलीविजन ड्रमों में उन्होंने एक्टिंग की है. जिसमें 'तू जिंदगी है', 'कहे दिल जिधर' और 'प्यारी निम्मो' जैसे शो शामिल हैं.
पाकिस्तान को किया रिप्रेजेंट
उनके मॉडलिंग करियर में उन्हें बेस्ट फैशन डिजाइनरों और ब्रांडों के साथ कोलैब्रेशन करते देखा गया है. माइकल ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 के अलावा कान्स फैशन वीक और दुबई फैशन शो सहित कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया है. उन्होंने मिस चार्म इंटरनेशनल में अपने देश को रिप्रेजेंट करने का गौरव भी शामिल है. इंस्टाग्राम पर 77,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स के साथ, माइकल ने सोशल मीडिया पर अपनी अच्छी-खासी फैन फॉलोविंग बनाई है.