Raihan Vadra की मंगेतर Aviva Baig के घर में कौन-कौन, जानें प्रियंका गांधी के समधी-समधन के बारे में
प्रियंका गांधी के घर में जल्द ही शहनाई बजने वाली है. उनके बेटे Raihan Vadra अपनी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड Aviva Baig से शादी रचाने वाले हैं. इतना ही नहीं, कहा जा रहा है कि दोनों ने सगाई कर ली है. इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि आखिर प्रियंका गांधी के समधी-समधन कौन हैं, क्या करते हैं.;
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा की सगाई के बाद उनकी होने वाली बहू अवीवा बैग चर्चा में आ गई हैं. दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब कपल ने इस रिश्ते को शादी में तब्दील करने का फैसला लिया है. दोनों की लव स्टोरी भी काफी रोमांटिक है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
अब इस बीच लोग जानना चाहते हैं कि आखिर प्रियंका गांधी वाड्रा के समधी-समधन कौन हैं और वह क्या करते हैं? आपको बता दें कि दोस्ती का यह रिश्ता अब रिश्तेदारी में बदल गया है.
अवीवा बैग के घर में कौन-कौन?
अवीवा बैग दिल्ली की रहने वाली हैं. वह फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं, जिनका काम देश-विदेशों में तक सराहा गया है. 25 साल की अवीवा के घर में माता-पिता हैं और वह सिंगल चाइल्ड हैं.
पिता इमरान बैग का है बिजनेस
अवीवा के पिता इमरान बैग एक जाने-माने बिजनेस मैन हैं. वहीं, उनकी मां नंदिता बैग डिज़ाइन की दुनिया का बड़ा नाम है. यानी नंदिता दिल्ली की चर्चित इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. उनकी पहचान सिर्फ लग्ज़री डिज़ाइन तक सीमित नहीं, बल्कि बड़े संस्थानों और प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी है. राजनीति और डिज़ाइन की दुनिया का यह मेल तब और गहरा हुआ, जब नंदिता ने कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के इंटीरियर पर काम किया. यहीं से उनकी और प्रियंका गांधी की दोस्ती ने नई दिशा ली.
प्रियंका गांधी और नंदिता बैग हैं दोस्त
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो नंदिता और प्रियंका गांधी दोनों दोस्त हैं, जिनकी फ्रेंडशिप सालों पुरानी बताई जाती है. प्रोफेशनल कोलैबोरेशन से शुरू हुआ यह रिश्ता समय के साथ भरोसे और पारिवारिक नज़दीकियों में बदल गया. अब रायहान और अवीवा की सगाई ने इस दोस्ती को परिवार के रिश्ते में बदल दिया है.
कौन हैं अवीवा बैग?
अवीवा बैग मल्टी टैलेंटेड हैं. वह फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर हैं और उनके काम को देश-विदेश की कई एग्जीबिशन में पसंद किया जा चुका है. इतना ही नहीं, अवीवा Atelier 11 नाम की एक क्रिएटिव प्रोडक्शन यूनिट की को-फाउंडर भी हैं. इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी की बहू को स्पोर्ट्स में भी खास इंटरेस्ट है. वह नेशनल लेवल की फुटबॉल खिलाड़ी रह चुकी हैं.
राजस्थान में हुई सगाई
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेहान और अवीवा की सगाई हो चुकी है. बताया जा रहा है कि परिवार एक साथ समय बिताने के लिए राजस्थान की ओर भी रवाना हुआ है.