मैसेज में सेक्स की डिमांड और ट्रांस महिला के साथ रेप की चाहत रखने वाले कांग्रेस विधायक राहुल की कुंडली, इस्तीफा न देने की बताई ये वजह
केरल के पालक्काड से कांग्रेस विधायक और पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ममकूटाथिल पर महिलाओं से दुर्व्यवहार और अनुचित संबंधों के आरोपों ने राजनीतिक भूचाल मचा दिया है. हाल ही में लीक हुई एक ऑडियो क्लिप में कथित तौर पर राहुल एक महिला पर गर्भपात का दबाव डालते और धमकाते सुनाई देते हैं, जिससे विवाद और गहरा गया है. इससे पहले भी उन पर अभिनेत्रियों, ट्रांसजेंडर और अन्य महिलाओं से आपत्तिजनक मैसेज व व्यवहार के आरोप लगे थे. आइए, उनके बारे में विस्तार से जानते हैं...;
Who is Rahul Mamkootathil : कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. गुरुवार को एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें कथित तौर पर राहुल एक महिला पर गर्भपात कराने का दबाव डाल रहे हैं. वहीं, महिला इस मांग का विरोध कर रही है. वह कहती है कि वह अपने अजन्मे बच्चे से प्यार करती है. वह बिना राहुल के सहयोग के उसे पाल सकती है. राहुल को ऑडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह बच्चा उनकी जिंदगी बर्बाद कर देगा. इसके बाद वह महिला को धमकी देते हुए कहते हैं- तुम्हें मारने के लिए मुझे बस कुछ सेकंड चाहिए. इस क्लिप के सामने आने के बाद विवाद ने और तूल पकड़ लिया है.
महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने के आरोपों में खिले राहुल ममकूटाथिल के विधानसभा से इस्तीफा देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. एक सोशल मीडिया पोस्ट से शुरू हुआ यह विवाद अब लीक हुए ऑडियो क्लिप, व्हाट्सएप चैट और नई गवाही के साथ एक बड़े राजनीतिक संकट में बदल गया है.
कौन हैं राहुल ममकूटाथिल?
राहुल ममकूटाथिल पलक्कड़ से कांग्रेस विधायक है. वे केरल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. उन्होंने 21 अगस्त को पद छोड़ दिया था, जब उन पर कई महिलाओं से दुर्व्यवहार और अनुचित आचरण के आरोप लगे. हालांकि, राहुल ने यह कहते हुए अपने विधायक पद से इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दिया है कि उनके खिलाफ अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.
पलक्कड़ उपचुनाव में 18 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत
राहुल ममकूटाथिल ने नवंबर 2024 के पलक्कड़ उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी. उन्होंने 18,724 वोटों के रिकॉर्ड अंतर से भाजपा उम्मीदवार सी कृष्णकुमार और सीपीआई(एम) समर्थित पी सारिन को हराया था. यह सीट शफी परम्बिल के खाली करने पर हुई थी, जिन्होंने वडकरा लोकसभा चुनाव जीता था. राहुल को कांग्रेस का उभरता हुआ चेहरा माना जा रहा था और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर वे सक्रिय संगठनात्मक भूमिका निभा रहे थे.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
विवाद तब भड़का, जब एक ऑडियो क्लिप सामने आई, जिसमें राहुल जैसी आवाज एक महिला पर गर्भपात का दबाव डालते और यहां तक कि जान से मारने की धमकी देते सुनी गई. इससे पहले, अभिनेत्री और पूर्व पत्रकार रिनी ऐन जॉर्ज ने सोशल मीडिया पर एक युवा राजनेता पर अनुचित संदेश भेजने का आरोप लगाया था. इसके बाद अवंतिका नाम की एक ट्रांसजेंडर महिला ने राहुल पर आपत्तिजनक और अश्लील टिप्पणियां करने तथा बलात्कार जैसी फैंटेसी साझा करने का आरोप लगाया. साथ ही, व्हाट्सऐप चैट्स के स्क्रीनशॉट्स भी लीक हुए, जिनमें कथित तौर पर राहुल ने एक महिला से पूछा कि क्या वह घर पर अकेली हैं और मिलने का प्रस्ताव रखा।
कांग्रेस पर आरोपी विधायक को बचाने का आरोप
कांग्रेस के भीतर भी दबाव बढ़ रहा है कि राहुल को विधायक पद छोड़ देना चाहिए. विपक्षी पार्टियां, बीजेपी और सीपीआई(एम) की युवा इकाई डीवाईएफआई, लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रही हैं और कांग्रेस पर आरोपी विधायक को बचाने का आरोप लगा रही हैं. महिला संगठनों ने इस पूरे मामले को 'गंभीर और शर्मनाक' बताया और सख्त कार्रवाई की मांग की.
राहुल ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर क्या कहा?
राहुल का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप 'बनावटी' हैं और अब तक कोई महिला औपचारिक शिकायत लेकर पुलिस या अदालत नहीं गई है. उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ना केवल रणनीतिक कदम था ताकि संगठन पर बोझ न पड़े, लेकिन विधायक पद छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता. उनका दावा है कि अगर विपक्ष चाहे तो झूठे केस बना सकता है, लेकिन वह अदालत में अपनी बेगुनाही साबित कर देंगे.
कुल मिलाकर, कभी कांग्रेस का उभरता चेहरा कहे जाने वाले राहुल ममकूटाथिल आज अपने राजनीतिक करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. उन पर लगे आरोपों ने न केवल उनकी छवि बल्कि पार्टी की साख पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.