Begin typing your search...

‘राहुल गांधी खतरनाक रास्ते पर’, मंत्रियों को हटाने वाले बिल पर मोदी ने PM पद को लेकर कही थी ये बात- किरेन रिजिजू ने क्या- क्या बताया

किरन रिजिजू ने बड़ा खुलासा किया है कि मंत्रियों को हटाने वाले बिल पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद के लिए किसी भी तरह की छूट लेने से साफ इनकार कर दिया था. रिजिजू ने कहा कि मोदी ने साफ कहा 'मैं भी इस नियम के दायरे में रहूंगा. इस पर राहुल गांधी के रुख को उन्होंने देश के लिए खतरनाक बताया. रिजिजू ने राहुल पर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि मोदी पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रतीक हैं.

‘राहुल गांधी खतरनाक रास्ते पर’, मंत्रियों को हटाने वाले बिल पर मोदी ने PM पद को लेकर कही थी ये बात- किरेन रिजिजू ने क्या- क्या बताया
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 23 Aug 2025 9:10 PM IST

दिल्ली में चल रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार देखने को मिली. केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कांग्रेस, राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि संसद का यह सत्र देश और सरकार की दृष्टि से सफल रहा, लेकिन विपक्ष के लिए पूरी तरह विफल. रिजिजू ने दावा किया कि कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित हुए, बावजूद इसके विपक्ष ने हंगामा कर लोकतंत्र को बाधित किया.

रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद को किसी भी विशेष संरक्षण से बाहर रखते हुए साफ संदेश दिया कि चाहे प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या कोई भी केंद्रीय मंत्री, अगर गंभीर आपराधिक मामलों में दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें जेल जाना होगा और पद छोड़ना पड़ेगा. उन्होंने सवाल उठाया कि विपक्ष इस क्रांतिकारी बिल का विरोध क्यों कर रहा है जबकि देश की जनता इसका स्वागत कर रही है.

पीएम पर अपवाद न देने का साहस

किरन रिजिजू ने बताया कि बिल में प्रधानमंत्री को अपवाद देने की सिफारिश आई थी, लेकिन पीएम मोदी ने इसे अस्वीकार कर दिया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री को कोई विशेष छूट नहीं मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री भी एक नागरिक है, उसे अतिरिक्त सुरक्षा या विशेषाधिकार नहीं मिल सकता. हमारे अधिकांश मुख्यमंत्री हमारी ही पार्टी से आते हैं, अगर वे कुछ गलत करेंगे तो उन्हें अपनी कुर्सी छोड़नी ही होगी.

विपक्ष के हंगामे पर नाराजगी

संसद में हंगामे को लेकर रिजिजू ने विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि 'मेरा गला भी बैठ गया है देखो. विपक्ष से बार-बार चिल्लाकर मैं अनुरोध करता हूं कि बहस होने दीजिए. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी सांसदों को ऊपर से आदेश मिलता है कि संसद में हंगामा करो और सुर्खियां बटोरने के लिए बहस से बचो.

राहुल गांधी को लेकर हमला

रिजिजू ने राहुल गांधी पर कई मोर्चों से हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'राहुल गांधी को किसी ने एक पर्ची लिखकर दे दी कि ये बोलो। बोलते-बोलते वो भटक गए. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सिर्फ हेडलाइन बटोरने के लिए बयानबाजी करते हैं, लेकिन यह वोट में तब्दील नहीं होता.

कांग्रेस सांसदों पर दबाव का आरोप

किरन रिजिजू ने दावा किया कि कांग्रेस सांसद निजी तौर पर चर्चा करना चाहते हैं लेकिन उनके नेताओं की ओर से आदेश मिलता है कि बहस में शामिल मत हो, सिर्फ हंगामा करो. उन्होंने कहा, "उनके सांसद आकर बताते हैं कि हम चर्चा चाहते हैं, लेकिन ऊपर से आदेश आया है कि हंगामा करो, बहस में हिस्सा मत लो.'

विपक्षी दलों की भूमिका पर सवाल

उन्होंने कहा कि कई विपक्षी सांसद खुद मानते हैं कि बहस होनी चाहिए, लेकिन उनके शीर्ष नेताओं के आदेश पर वे मजबूरन शोरगुल करते हैं. रिजिजू ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर भी आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के आदेश पर उनके सांसद संसद में अराजकता फैलाते हैं.

‘राहुल गांधी खतरनाक रास्ते पर’

किरन रिजिजू ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'राहुल गांधी बहुत खतरनाक रास्ते पर जा रहे हैं. जॉर्ज सोरोस कहते हैं कि भारतीय सरकार को अस्थिर करने के लिए एक ट्रिलियन डॉलर रखे गए हैं...राहुल गांधी और कांग्रेस उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं और देश को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी दल जब चुनाव नहीं जीत पाते, तो देशविरोधी ताकतों के साथ मिलकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने की कोशिश करते हैं.

लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले का आरोप

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस चुनाव आयोग और न्यायपालिका जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को अस्थिर करने की किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा.

India News
अगला लेख