USAID फंड के दावों की कब जांच करेगी केंद्र सरकार? जानें विदेश मंत्री जयशंकर ने क्या कहा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा USAID फंडिंग पर दिए गए बयान के बाद विवाद बढ़ गया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस पर चिंता जताई और कहा कि सरकार इस मामले की जांच करेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि किसी प्रकार की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां हुई हैं, तो देश को इसकी जानकारी होनी चाहिए. इस मुद्दे पर भारत-अमेरिका संबंध पर भी असर पड़ सकता है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी USAID द्वारा भारत में कुछ गतिविधियों को वित्तीय सहायता देने को लेकर चल रहे विवाद पर अब विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान आया है. उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी चिंताजनक है और सरकार इसकी जांच कर रही है.

यह टिप्पणी उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान की, जहां प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य संजीव सान्याल से उनकी बातचीत हुई.

अब सरकार करेगी जांच

जयशंकर ने अमेरिका से मिले संकेतों का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ गतिविधियों के पीछे एक विशेष उद्देश्य था, जिससे किसी खास विमर्श या दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया जा रहा था. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इस मामले की गंभीरता से जांच करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी संगठन पारदर्शिता बनाए रखे. उन्होंने कहा, "हम यह पता लगाएंगे कि क्या किसी प्रकार की दुर्भावनापूर्ण गतिविधियां की गई हैं."

USAID की गतिविधियों पर संदेह

विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि USAID को भारत में काम करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन यह अनुमति केवल सद्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए थी. अब जब अमेरिका से यह संकेत मिल रहे हैं कि कुछ गतिविधियां इस उद्देश्य के विपरीत थीं, तो सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी. जयशंकर ने जोर देकर कहा कि अगर कोई दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो देश को इसके बारे में जरूर जानकारी दी जाएगी.

डोनाल्ड ट्रंप के आरोप से उठा विवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मियामी में एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया था कि USAID ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 2.1 करोड़ अमेरिकी डॉलर (21 मिलियन डॉलर) की फंडिंग दी थी. ट्रंप ने आशंका जताई थी कि यह पैसा किसी विशेष राजनीतिक दल को चुनाव जिताने के मकसद से दिया गया था. उनके इस बयान के बाद भारत में इस मुद्दे पर बहस तेज हो गई है.

Similar News