फेक इमेज पहचानने के लिए Whatsapp ला रहा कमाल का फीचर, एक क्लिक में होगा वेरीफाई

Whatsapp जल्द ही गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ लगाम लगाने वाला है. दरअसल कंपनी एक फीचर लॉन्च करने वाली है. जिसे आप सभी रिवर्स इमेज सर्च के नाम से जान सकते हैं. ये फीचर इस्तेमाल करने के बाद गूगल आपको बताएगा कि आखिर ये फेक है या फिर रियल;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

ऑनाइल फेक न्यूज और कई गलत जानकारी मिल ही जाती है. खासतौर पर जब हमारे पास व्हाट्सऐप जैसे ऐप हों तब इन्हें फॉरवर्ड करना और भी आसान हो गया है. लेकिन इन फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सऐप रिवर्स सर्च इमेज लाने वाली है. हालांकि इस फीचर का नाम सर्च इमेज ऑन वेब होगा. Wabetainfo ने इस फीचर की जानकारी दी है.

फेक न्यूज से आसानी से बचा जाएगा

इस फीचर की मदद से फेक न्यूज से आसानी से बचा जाएगा. फिलहाल इसे लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन जब ये लॉन्च होगा तब ये फोटो नकली है या असली ये जानने में आपकी मदद करेगा. फिलहाल ये टेस्टिंग मोड में है. लेकिन इसे जल्द ही वेब वर्जन पर उपलब्ध कराया जाएगा. अगर आपके पास कोई व्यक्ति फेक इमेज भेजकर गलत सूचना देने की कोशिश करेगा तो इसका पता लगाने का ऑप्शन कंपनी आपको देगी. इसके लिए यूजर्स को इमेज डाउनलोड करने की भी जरुरत नहीं होगी. वेब में एक ऐसा फीचर एड ऑन किया जाएगा जिससे रिवर्स इमेज सर्च होना शुरू होगी.

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल?

दरअसल आप व्हाट्सऐप वेब पर ये जान पाएंगे कि सामने वाले ने जो आपको तस्वीर भेजी है वो असली है या फिर नकली. इसके लिए एक शॉर्टकट बटन दिया जाएगा. इस बटन को आप सर्च इमेज ऑन वेब के नाम से जान पाएंगे और ये सीधे गूगल पर जाकर उस इमेज को सर्च कर पाएंगे. गूगल आपको वेरिफाई करके देगा कि ये तस्वीर फेक है या फिर असली या किसी व्यक्ति ने इसे एडिट किया है. कंपनी कब तक इसे लॉन्च करेगी फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.

स्कैन कर पाएंगे डॉक्यूमेंट

वहीं इस फीचर के अलावा भी कंपनी ऐप को बेहतर बनाने के कई प्रयास कर रही है और नए फीचर्स जोड़ती रहती है. ऐसा ही एक फीचर हाल ही में जोड़ा गया है. जिसकी मदद से आप व्हाट्सऐप डॉक्यूमेंट स्कैन कर पाएंगे. हालांकि इसे आईओएस डिवाइस में पेश किया गया है. यानी आपको किसी दूसरे ऐप पर जाकर डॉक्यूमेंट स्कैन नहीं करना पड़ेगा. ऐप पर ही आप इसपर स्कैन कर पाएंगे.

Similar News