क्या 48 घंटे के अंदर सीमा हैदर को छोड़ना होगा हिंदुस्तान, भारत के फैसले से अब क्या होगा सचिन का?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे सख्त रुख अपनाया है. हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों की संलिप्तता साबित होने के बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इन्हीं में एक बड़ा फैसला यह भी है कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं. सरकार ने आदेश दिया है कि 48 घंटे के भीतर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा.;
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक का सबसे सख्त रुख अपनाया है. हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों की संलिप्तता साबित होने के बाद भारत सरकार ने एक के बाद एक सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इन्हीं में एक बड़ा फैसला यह भी है कि भारत में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीज़ा तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए गए हैं. सरकार ने आदेश दिया है कि 48 घंटे के भीतर सभी पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ना होगा.
अब सवाल उठ रहा है कि क्या इस आदेश का असर सीमा हैदर पर भी पड़ेगा? क्या उन्हें भी 48 घंटे के भीतर भारत छोड़कर पाकिस्तान लौटना होगा? इसका जवाब सीधा नहीं है, मगर परिस्थितियों को देखते हुए कुछ बातें साफ हैं-
पहला -भारत सरकार ने वीज़ा रद्द करने की बात कही है, लेकिन सीमा हैदर भारत वीज़ा लेकर नहीं आई थीं. वह अवैध रूप से भारत में दाखिल हुई थीं, इसलिए यह आदेश उन पर तकनीकी रूप से लागू नहीं होता.
दूसरा- सीमा हैदर अब भारतीय नागरिक सचिन से शादी कर चुकी हैं और उनका एक बच्चा भी है. यह पारिवारिक स्थिति सरकार के किसी भी निर्णय को कानूनी चुनौती देने की गुंजाइश देती है.
तीसरा – सीमा हैदर की नागरिकता और अवैध प्रवास का मामला पहले से ही कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में जब तक अदालत कोई स्पष्ट निर्देश नहीं देती, तब तक उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता.
हालांकि, भारत सरकार के इस फैसले ने पाकिस्तान के साथ हर तरह के मानवीय, राजनीतिक और कूटनीतिक संबंधों को नए मोड़ पर ला खड़ा किया है. पहलगाम हमले ने भारत को कठोर निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया है और सीमा हैदर जैसे मामलों पर भी अब नजर सख्त हो चुकी है.