पत्नी के नाम प्रॉपर्टी खरीदने पर क्या-क्या मिलता है फायदा?
House Buying Tips: भारत सरकार के महिलाओं के हित के लिए बहुत से नियम बनाए हैं, जिसमें प्रॉपर्टी से जुड़े नियम भी शामिल हैं. घर खरीदने के लिए बैंक की ओर से होम लोन की सुविधा मिलती है. लेकिन पत्नी के नाम पर घर लेने से सरकार भी आपको कई तरह की छूट देती है, जिसमें स्टांप पेपर पर छूट से लेकर टैक्स में राहत तक शामिल हैं.;
House Buying Tips: पुरुष हो या महिलाएं आज के समय में खुद का घर होना हर किसी की जिंदगी का बड़ा सपना होता है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. खासकर पुरुषों के लिए घर खरीदना सबसे बड़ा टारगेट होता है, अगर आप भी नया घर खरीदने वाले हैं तो सरकार की स्कीम को जान लें, जिसके तहत बहुत से लाभ मिलते हैं. लेकिन अगर आप अपनी पत्नी के नाम पर घर खरीदेंगे तो यह प्रॉफिट डबल हो जाएगा.
जानकारी के अनुसार, पत्नी के नाम पर घर खरीद कर आपको भारी डिस्काउंट मिलता है. सरकार ने महिलाओं के लिए प्रॉपर्टी खरीदने के लिए नियम बनाए हैं. इसमें मकान की रजिस्ट्री से लेकर बहुत से फायदे मिलते हैं. आगे हम आपको इनके बारे में बताएंगे.
क्या मिलते हैं फायदे?
स्टांप ड्यूटी पर छूट- घर खरीदने के लिए रजिस्ट्री करवानी जरूरी होती है. महिला के नाम पर स्टांप ड्यूटी पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिलता है. हालांकि पुरुषों को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं.
आर्थिक सुरक्षा- महिला के नाम पर घर लेने से वह आर्थिक रूप से मजबूत होती है. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है.
प्रॉपर्टी टैक्स में राहत- भारत सरकार महिलाओं को प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत देती है. यह जमीन के कागज महिला के नाम पर होते हैं, तभी लाभ मिलता है. पहली बार घर खरीदने वाली महिलाओं को धारा ईई के तहत दूसरे क्लेम पर राहत दी जाती है.
ब्याज- बैंक महिला ग्राहकों को होम लोन में भी राहत देता है. उन्हें पुरुषों की मुकाबले कम ब्याज देना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :अब ऑनलाइन पेमेंट डालेगा आपकी जेब पर असर, ग्राहकों से कंपनियां वसूलेंगी ट्रांज़ैक्शन फीस
पीएम आवास योजना
केंद्र सरकार मिडिल क्लास परिवार को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चला रही है. इसके तहत महिलाओं को प्रॉपर्टी खरीदने में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. लाभार्थी के पास कम संपत्ति होनी चाहिए तो ही उसका लाभ मिलता है. योजना के तहत 2.67 लाख रुपये तक सब्सिडी मिलती है. वहीं महिलाओं को 6.5 फीसदी ब्याज सब्सिडी देकर, सरकार समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और गरीब वर्ग के विकास के लिए काम कर रही है. इस योजना का लाभ कोई भी महिला उठा सकती है.