'मौका मिलेगा तो....', आखिर ममता बनर्जी को है किसका इंतजार? कांग्रेस को इशारों में दिया बड़ा संकेत
Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संकेत दिया है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह इंडिया गुट का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं. इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि उनका उत्तराधिकारी कौन होगा.;
Mamata Banerjee On India Bloc: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधन (INDIA) के कामकाज के तरीकों पर असंतोष जताया है. साथ ही, उन्होंने संकेत भी दिया कि वे इंडिया गुट का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
ममता बनर्जी ने एक बंगाली न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, मैंने इंडिया ब्लॉक बनाया था. अब इस संभालने की जिम्मेदारी उन लोगों पर है, जो इसको लीड कर रहे हैं. ममता ने कहा कि अगर वे इसे नहीं चला सकते तो मैं क्या कर सकती हूं. मैं बस इतना ही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलना होगा.
इंडिया गुट की कमान क्यों नहीं संभाल रहीं ममता?
ममता बनर्जी से जब यह पूछा गया कि वह क्यों इंडिया गुट की कमान नहीं संभाल रही हैं, तो उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका दिया गया तो मैं इसका संचालन करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि बंगाल से बाहर मैं नहीं जाना चाहती, लेकिन मैं इसे यहीं से चला सकती हूं.
बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम का यह बयान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक में शामिल अन्य सहयोगियों को अपने अहंकार को अलग रखना चाहिए. उन्हें ममता बनर्जी को INDIA ब्लॉक के नेता के रूप में मान्यता देनी चाहिए.
ममता बनर्जी का उत्तराधिकारी कौन होगा?
अपनी पार्टी तृणमूल कांग्रेस में वरिष्ठ और युवा नेताओं के बीच चल रहे आंतरिक संघर्ष पर ममता ने कहा कि उनके उत्तराधिकारी का निर्णय पार्टी नेतृत्व द्वारा सामूहिक रूप से लिया जागएगा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक परिवार है. यहां निर्णय सामूहिक रूप से लिए जाएंगे.
'टीएमसी एक अनुशासित पार्टी है'
सीएम ममता ने स्पष्ट किया कि टीएमसी एक अनुशासित पार्टी है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी शर्तें तय नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि पार्टी तय करेगी कि लोगों के लिए क्या सबसे अच्छा है. बता दें कि एक ओर जहां कांग्रेस को हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा में करारी हार का सामना करना पड़ा. वहीं, टीएमसी ने उपचुनाव में बीजेपी को हराकर बंगाल में अपना दबदबा कायम किया.