बिहार में मानसून की दस्तक! दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी, उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम

मौलम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-NCR में धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, हवाएं 50 किमी/घंटा तक पहुंच सकती हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश में तेज आंधी और बारिश का दौर जारी है, 5 जून तक मौसम अस्थिर रह सकता है. बिहार में मानसून दस्तक देने को तैयार है. सीमांचल में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ सहित चार जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 May 2025 8:52 AM IST

Weather Update Today 31 May 2025: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आज धूल भरी आंधी चलने की संभावना है, जिसमें हवाएं 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. यह स्थिति गर्मी से कुछ राहत तो दे सकती है, लेकिन धूल और तेज हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अगले 4-5 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश होने और आंधी चलने की संभावना है. वहीं, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, मेघालय, असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और असम में भारी बारिश हो सकती है. जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में आज भारी बारिश देखने को मिली.

 

उत्तर प्रदेश: आंधी और बारिश का सिलसिला

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली है. मौसम विभाग ने आगामी 5 जून तक प्रदेश में बारिश होने और तेज हवाओं के चलने की संभावना जताई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि यह मौसम परिवर्तन गर्मी से राहत तो देगा, लेकिन तेज हवाओं और बारिश के कारण जनजीवन पर प्रभाव पड़ सकता है.

बिहार: मानसून की दस्तक और अलर्ट

बिहार में मानसून तेजी से प्रवेश कर रहा है. इसके किशनगंज के रास्ते अगले 24 घंटे में राज्य में दस्तक देने की संभावना है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और अगले दो दिनों में कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. राज्य के 32 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है, विशेषकर सीमांचल क्षेत्र के अररिया, किशनगंज और पूर्णिया जिलों में भारी बारिश की संभावना है

उत्तराखंड: भारी बारिश का येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ सहित चार जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. देहरादून में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है. राज्य में प्री-मानसून गतिविधियां तेज हो रही हैं, जिससे तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ ही मौसम में बदलाव का दौर जारी है.

देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी, उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं और बारिश, बिहार में मानसून की दस्तक और उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट जैसी स्थितियां बनी हुई हैं. लोगों को मौसम विभाग की सलाह का पालन करते हुए सतर्क रहने की आवश्यकता है.

Similar News