विजय थलापति ने खटखटाया मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा! हादसे के पीछे साजिश की आशंका

हादसे के बाद केंद्र, राज्य और विजय की पार्टी तीनों की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की. वहीं विजय भगदड़ मामले में मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.;

( Image Source:  Facebook : Actor Vijay )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

तमिलनाडु के करूर ज़िले में शनिवार को एक्टर और नेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली के दौरान मचा भगदड़ ने पूरे राज्य को हिला दिया. इस हादसे में कई लोग घायल हुए और करीब 39 लोगों की जान चली गई. इस घटना के बाद टीवीके ने तुरंत कदम उठाते हुए मद्रास उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया. पार्टी की ओर से मांग की गई है कि इस हादसे की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने इस मामले पर तुरंत सुनवाई करने की अनुमति दे दी है. पूजा की छुट्टियों की वजह से अदालत बंद होने के बावजूद, सोमवार को मामले की सुनवाई होने की संभावना है.  टीवीके ने इस हादसे के पीछे 'साजिश' की आशंका भी जताई है और कहा है कि निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच बहुत ज़रूरी है. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने रविवार को बताया कि इस घटना की जांच के लिए एक आयोग बनाया गया है, जिसका नेतृत्व सेवानिवृत्त न्यायाधीश अरुणा जगदीशन कर रही हैं. आयोग उसी दिन करूर पहुंचा. 

दिव्यांग और प्रेग्नेंट महिलाएं दूर रहे 

दरअसल, इससे पहले अगस्त में जब टीवीके ने अदालत में रैली की अनुमति मांगी थी, तो अदालत ने स्पष्ट कहा था कि अगर रैली के दौरान कोई हादसा होता है तो उसकी जवाबदेही तय करना मुश्किल होगा. अदालत ने विजय को यह भी सलाह दी थी कि प्रेग्नेंट महिलाएं और दिव्यांग लोग ऐसी सभाओं से दूर रहें, ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे. 

अस्पताल में भर्ती लोग

स्वास्थ्य सचिव पी. सेंथिल कुमार ने बताया कि हादसे के बाद कुल 95 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें से 51 लोग सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हैं, जिनमें से केवल एक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. बाकी सभी स्थिर हैं और डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे हैं. वहीं 44 लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं. 

मुआवज़े की घोषणा

हादसे के बाद केंद्र, राज्य और विजय की पार्टी तीनों की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हज़ार रुपये देने की घोषणा की. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को मुआवज़ा देने का एलान किया. एक्टर विजय और उनकी पार्टी टीवीके ने सबसे बड़ी मदद का ऐलान करते हुए मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये देने की बात कही. 

Similar News