मेरी तिरछी नजर, मेरी चढ़ती जवानी... Sofik SK की GF का यह वीडियो देखा आपने? भूल जाएंगे 19 मिनट के Viral Videos

बंगाली डिजिटल इन्फ्लुएंसर सोफिक SK की गर्लफ्रेंड दुस्तु सोनाली (Dustu Sonali) एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं. उनका लेटेस्ट डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बॉलीवुड गाने “मेरी पतली कमर, मेरी तिरछी नजर, मेरी चढ़ती जवानी…” पर थिरकती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को महज एक दिन में 4.26 लाख से ज्यादा व्यूज और 12 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, कमेंट सेक्शन बंद है. इतना ही नहीं, सोनाली की एक और रील 'हसीना हो पसीना में' 32 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है.;

( Image Source:  instagram/dustu_sonali18__official_ )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 14 Dec 2025 5:54 PM IST

Videos Viral, Sofik SK girlfriend Dustu Sonali viral video: बंगाली इन्फ्लुएंसर सोफिक एसके की हसीना यानी गर्लफ्रेंड दुस्तु सोनाली का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर गदर काट रहा है. इस वीडियो को एक दिन के अंदर लाखों व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में सोनाली 'मेरी पतली कमर, मेरी तिरछी नजर, मेरी चढ़ती जवानी...' गाने पर डांस करती हुई नजर आती हैं. इस दौरान उनकी अदाओं ने फैंस को मदहोश कर दिया है.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

Dustu Sonali के इंस्टाग्राम हैंडल dustu_sonali18__official_ से शेयर किए गए इस वीडियो को एक दिन में 4 लाख 26 हजार लोग देख चुके हैं. वहीं, 12 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. कमेंट सेक्शन ऑफ होने की वजह से फैंस वीडियो पर कमेंट नहीं कर पा रहे हैं.

सोनाली के 'हसीना हो पसीना में' रील को मिले 32 लाख व्यूज

इसके अलावा, सोनाली के एक अन्य रील पर अब तक 3.2 मिलियन यानी 32 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, 74 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस रील में वो ' हसीना हो पसीना में' गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस रील को इस रील को 12 नवंबर को शेयर किया गया था.

कौन हैं दुस्तु सोनाली?

दुस्तु सोनाली को सोशल मीडिया पर एक युवा कंटेंट क्रिएटर के तौर पर जाना जाता है. सोनाली का नाम तब सामने आया जब लोकप्रिय डिजिटल क्रिएटर सोफिक SK के साथ उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो गया. वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर अटकलों, दावों और चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.

वीडियो वायरल कैसे हुआ?

सोफिक SK के साथ जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अचानक वायरल हुआ. वीडियो को लेकर अलग-अलग दावे किए गए- कुछ यूजर्स ने इसे निजी वीडियो बताया, कुछ ने इसे स्क्रिप्टेड या कंटेंट के तौर पर शूट किया गया वीडियो करार दिया. वहीं कई लोगों ने बिना पुष्टि के निजी आरोप लगाने शुरू कर दिए. हालांकि, सोफिक ने खुद बताया कि यह वीडियो एक साल से भी ज्यादा पुराना है. इसे उनके एक दोस्त ने रंजिश के तहत वायरल कर दिया.

Similar News