लंगड़ाते और कान पकड़े हुए नजर आया वडोदरा कार दुर्घटना का आरोपी, देखें वीडियो

गुजरात के वडोदरा में 14 मार्च की सुबह एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इस दुर्घटना के आरोपी रक्षित रविश चौरसिया को पुलिस ने 15 मार्च यानी आज क्राइम सीन रीक्रिएशन के लिए घटनास्थल पर लेकर आई, जहां वह लंगड़ाते और कान पकड़े हुए नजर आया.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 March 2025 10:23 PM IST

Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा में 14 मार्च को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक तेज़ रफ़्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए. इस घटना के मुख्य आरोपी 23 साल के रक्षित रवीश चौरसिया को पुलिस ने घटना स्थल पर क्राइम सीन के लिए रीक्रिएशन के लिए लाया, जहां पर उसे उसे लंगड़ाते हुए और अपने कान पकड़ते हुए देखा गया.

रक्षित रवीश चौरसिया ने दावा किया कि दुर्घटना के समय वह नशे में नहीं था. उसकी कार की स्पीड भी लगभग 50 किमी/घंटा थी. उसका कहना है कि सड़क पर गड्ढों के कारण उसने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ. रक्षित को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 17 मार्च को शाम 4 बजे तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि रक्षित चौरसिया नशे में प्रतीत हो रहा था. दुर्घटना के बाद वह 'एक और राउंड' चिल्ला रहा था. हालांकि, रक्षित ने कहा कि उसने शराब नहीं पिया था और न ही किसी पार्टी में शामिल हुआ था. वह होलिका दहन समारोह से वापस लौट रहा था.

गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

पुलिस ने रक्षित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम और गैर इरादतन हत्या को लेकर बीएनएस की धारा 105, 281, 125 (ए), 125 (बी), 324 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया है. फोरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्र कर रही है.  इस बीच, घटना के बाद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चौरसिया को दुर्घटना स्थल पर विचलित अवस्था में देखा जा सकता है.

'घटना में तीन से अधिक वाहन शामिल थे' 

वडोदरा के पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने खुलासा किया है कि घटना में तीन से अधिक वाहन शामिल थे, जिनमें एक इलेक्ट्रिक वाहन था. बता दें कि दुर्घटना के समय एक अन्य व्यक्ति प्रांशु चौहान आरोपी के साथ कार में मौजूद था. यह पता लगाने के लिए कि वे नशे में थे या नहीं, उनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं.

Similar News