घटिया हरकत... केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़, विपक्ष ने उठाए सवाल; सीएम ने कहा- माफ नहीं किया जा सकता
महाराष्ट्र के जलगांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ की कोशिश हुई. मंत्री के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने चार युवकों पर मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया. डिप्टी एसपी के मुताबिक, घटना में सात आरोपी शामिल थे. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया.;
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. कुछ युवकों ने केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी समेत कई छात्राओं से छेड़छाड़ करने की कोशिश की. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
मंत्री के सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर मुक्ताईनगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस दौरान आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड को भी धमकाया और उनका कॉलर पकड़ लिया. घटना के बाद मंत्री ने पुलिस थाने पहुंचकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी बात की.
एक आरोपी गिरफ्तार
डिप्टी एसपी कुषणात पींगड़े ने कहा कि 28 फरवरी 2025 को मुक्ताईनगर तालुका के कोथली गांव में एक यात्रा थी. मुक्ताईनगर शहर के अनिकेत घुई और उनके 6 दोस्त यात्रा में भाग ले रहे थे. उसी यात्रा में अनिकेत घुई और उसके दोस्तों ने 3-4 लड़कियों का पीछा किया और उनके साथ छेड़छाड़ की. इसलिए, हमने पीछा करने, छेड़छाड़ करने और धाराएं लगाने का मामला दर्ज किया है. पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ आईटी एक्ट में भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें भेजी गई हैं.
रोहिणी खडसे ने उठाए सवाल
अब इसपर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) गुट की प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे ने कहा कि जब एक केंद्रीय मंत्री की बेटी के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना महाराष्ट्र में हो सकती है, तो सामान्य परिवारों की महिलाओं और लड़कियों को कैसे न्याय मिलेगा?
सीएम ने क्या कहा?
महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि एक पार्टी के कुछ पदाधिकारी हैं जिन्होंने ऐसा किया है. यह घटिया हरकत है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुछ को गिरफ्तार भी कर लिया है. इस तरह की प्रताड़ना गलत है, उन्हें माफ नहीं किया जा सकता और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.