हाय रे गूगल मैप! भटके दो फ्रांसीसी टूरिस्ट, जाना था नेपाल और पहुंचे बरेली

गूगल मैप अब जी का जंजाल बन रहा है, क्योंकि इसके जरिए अक्सर लोग सही जगह नहीं पहुंच पा रहे हैं. अब इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां फ्रांस के रहने वाले ब्रायन जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रेंकोइस गेब्रियल 7 जनवरी को फ्लाइट से फ्रांस से दिल्ली आए थे. यहां से वह नेपाल के लिए निकले, लेकिन बरेली पहुंच गए.;

( Image Source:  freepik )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 25 Jan 2025 10:13 AM IST

गूगल मैप अब रास्ता नहीं दिखा रहा बल्कि लोगों को भटका रहा है. जाना था जापान, पहुंच गए चीन,  ये बात अब गूगल मैप पर एकदम सटीक बैठती है. ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जहां दो फ्रांसीसी टूरिस्ट साइकिल से दिल्ली से काठमांडू जा रहे थे. इस दौरान वह रास्ता भटककर चुरैली बांध के पास पहुंच गए.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि रात के दौरान इन दोनों टूरिस्ट पर कुछ ग्रामीण लोगों की नजर पड़ी. जहां वह लोग इन्हें चुरैली पुलिस चौकी ले गए. चलिए जानते हैं क्या है मामला.

प्रधान के घर में रुके टूरिस्ट

पुलिस ने दोनों लोगों को रात भर गांव के प्रधान के घर में ठहराया. इसके बाद, शुक्रवार के दिन उन्हें रूट इंस्ट्रक्शन देकर रवाना कर दिया. बहेरी सर्किल ऑफिसर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फ्रांस के रहने वाले ब्रायन जैक्स गिल्बर्ट और सेबेस्टियन फ्रेंकोइस गेब्रियल 7 जनवरी को फ्लाइट से फ्रांस से दिल्ली आए थे.

जाना था नेपाल

उन्हें पीलीभीत से टनकपुर होते हुए नेपाल के काठमांडू जाना था. अंधेरे में गूगल मैप्स ने दोनों विदेशियों को दूसरा रास्ता दिखाया. जहां उन्हें रेली के बहेरी के रास्ते शॉर्टकट रास्ता दिखाया, जिसके कारण वे रास्ता भटक गए और चुरैली डैम पहुंच गए.

पुलिस ने बताया रूट

इस मामले में पुलिस ने बताया कि  गुरुवार रात 11 बजे जब स्थानीय लोगों ने दोनों विदेशियों को सुनसान सड़क पर साइकिल से घूमते देखा, तो वे उनकी भाषा नहीं समझ पाए. पुलिस का कहना है कि विदेशियों के साथ कुछ गलत न हो. इसके कारण लोग उन्हें चुरैली पुलिस चौकी ले गए. मामले की जानकारी जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य को हुई तो उन्होंने दोनों फ्रांसीसी साइकिलिस्ट से बात की और पुलिस को उन्हें उनकी डेस्टिनेशन तक पहुंचाने के लिए कहा.

इस तरह की घटनाएं

इससे पहले उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक कार के नहर में गिर जाने से तीन लोग घायल हो गए थे.रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नेविगेशन एरर के कारण यह घटना हुई थी. पीड़ितों ने कथित तौर पर गूगल मैप फॉलो किया, जहां उन्हें बरकापुर कलापुर गांव के पास नहर के कटाव के कारण टूटे सड़क के एक हिस्से से होकर ले गया. बताया गया कि यह घटना बरेली-पीलीभीत नेशनल हाईवे पर हुई. पिछले महीने, इसी तरह की एक घटना में उत्तर प्रदेश में तीन लोगों की जान चली गई थी, जब जीपीएस के चलते कार टूटे पुल पर चलने के बाद नदी में गिर गई थी.

Similar News