VIDEO; ट्रक ड्राइवर का अपहरण कर घर में छिपाया, पूजा खेडकर परिवार पर चढ़ा नया विवाद

IAS अधिकारी पूजा खेडकर का विवाद एक बार फिर गहराया है. इस बार मामला उनकी मां मनोरमा खेडकर से जुड़ा है, जिन पर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और अपहरण में लिप्त होने का आरोप है. नवी मुंबई से अगवा ट्रक चालक को पुलिस ने पुणे स्थित पूजा खेडकर के घर से बरामद किया. हादसे के बाद जबरन उठाए गए चालक को छिपाने का यह खुलासा खेडकर परिवार के लिए नया सिरदर्द बन गया है.;

IAS Pooja Khedkar Family New Case: IAS अधिकारी पूजा खेडकर के नाम से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पहले जहां पूजा खेडकर पर फर्जी डिग्री से सिविल सर्विसेज की नौकरी पाने का आरोप लगा, वहीं अब उनका परिवार एक नए मामले में फंस गया है. इस बार विवाद उनकी मां मनोरमा खेडकर को लेकर है, जिन पर पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और अपहरण से जुड़े केस में लिप्त होने का आरोप लग रहा है.

पुलिस की जांच में चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि नवी मुंबई से अगवा हुए एक ट्रक चालक को पुणे स्थित पूजा खेडकर के घर से बरामद किया गया. इस खुलासे के बाद खेडकर परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है.

मुंबई से अगवा, पुणे से बरामद

पुलिस के मुताबिक, नवी मुंबई के ऐरोली सिग्नल पर मिक्सर ट्रक और कार की टक्कर हुई थी. हादसे के बाद ट्रक चालक प्रल्हाद कुमार को जबरन कार में बैठाकर अगवा कर लिया गया. बाद में पुलिस ने जांच करते हुए चालक को पुणे के चतुश्रृंगी इलाके में पूजा खेडकर के घर से मुक्त कराया.

हादसे के बाद जबरन उठा ले गए चालक को

घटना के अनुसार, ट्रक ने कार (MH 12 RT 5000) को टक्कर मारी थी. इसके बाद कार में मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को बलपूर्वक अपनी गाड़ी में बैठा लिया और ले गए. यह घटना CCTV और गवाहों की मदद से पुलिस तक पहुंची, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ.

खेडकर परिवार के घर से मिली अपहृत शख्स

पुलिस की जांच में यह पता चला कि हादसे में शामिल कार पूजा खेडकर के घर पर खड़ी है. जब पुलिस छानबीन करने वहां पहुंची तो ट्रक चालक को वहीं से बरामद किया गया. छानबीन के दौरान पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर ने पुलिस को घर में घुसने से रोकने की कोशिश की. उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की. इसी कारण अब उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है.

जांच ने पकड़ा नया मोड़

पुलिस का कहना है कि यह मामला सिर्फ सड़क हादसे का नहीं बल्कि अपहरण से जुड़ा है. इस केस ने खेडकर परिवार की पहले से चल रही मुश्किलों को और गहरा कर दिया है. फिलहाल जांच जारी है और संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में खेडकर परिवार पर और गंभीर आरोप भी सामने आ सकते हैं.

Similar News