पाकिस्तान प्रेम तुर्की को पड़ा भारी! भारत ने सेलेबी एविएशन की सिक्योरिटी क्लीयरेंस की छीनी छतरी
भारत ने तुर्की की कंपनी सेलेबी एविएशन (Çelebi Aviation) की सुरक्षा मंजूरी (Security Clearance) रद्द कर दी है. यह कदम तुर्की द्वारा पाकिस्तान के प्रति लगातार समर्थन दिखाने के बाद उठाया गया है. सेलेबी एविएशन भारत के कई हवाई अड्डों पर ग्राउंड हैंडलिंग का काम करती है, लेकिन अब उसकी उपस्थिति पर बड़ा असर पड़ेगा.;
भारत सरकार ने तुर्की की कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए तुर्की से जुड़ी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी सेलेबी एविएशन (Celebi Aviation) की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है. यह निर्णय तुर्की की ओर से पाकिस्तान के खुले समर्थन के बाद लिया गया है, जिसे भारत ने अपनी संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ माना है.
सेलेबी एविएशन देश के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग सेवाएं देती रही है. अब इसकी सेवाएं बंद करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों ने इस कंपनी की गतिविधियों पर रिपोर्ट सौंपने के बाद यह कदम उठाया. पिछले कुछ समय से तुर्की की नीतियां भारत विरोधी मानी जा रही हैं, खासकर जब से उसने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ देना शुरू किया है. भारत ने साफ कर दिया है कि वह अब ऐसे किसी भी देश या संस्था के साथ साझेदारी नहीं रखेगा जो भारत विरोधी रुख अपनाता हो.
यह कदम सिर्फ सेलेबी तक सीमित नहीं है. इसके साथ ही भारत की कई यूनिवर्सिटियों, जैसे जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया ने भी तुर्की से जुड़े अकादमिक समझौतों को रद्द कर दिया है. यह पूरा घटनाक्रम भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में आए उस बदलाव का संकेत देता है जिसमें अब आर्थिक और शैक्षणिक साझेदारियों को भी रणनीतिक नजरिये से परखा जा रहा है.
खबर अपडेट की जा रही है...