दो 'जानी दुश्मन' भाइयों के बीच की मुस्कुराती तस्वीर कर रही ये इशारा, क्या फिर एक होंगे ठाकरे ब्रदर्स?
रविवार शाम से सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की बातचीत की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर द्वारा अपने बेटे के लिए आयोजित इस विवाह समारोह ने राज और उद्धव ठाकरे के बीच दुर्लभ संवाद के लिए मंच तैयार किया.;
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुंबई में एक शादी समारोह के दौरान अपने चचेरे भाई और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि दोनों नेता महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले अपने राजनीतिक मतभेदों को सुलझाने के इच्छुक हो सकते हैं.
रविवार शाम से सोशल मीडिया पर दोनों भाइयों की बातचीत की तस्वीरें चर्चा में बनी हुई हैं. सरकारी अधिकारी महेंद्र कल्याणकर द्वारा अपने बेटे के लिए आयोजित इस विवाह समारोह ने राज और उद्धव ठाकरे के बीच दुर्लभ संवाद के लिए मंच तैयार किया. गौरतलब है कि ये दोनों लगभग दो दशकों से एक-दूसरे से राजनीतिक रूप से अलग रहे हैं.
क्या कहती हैं ये तस्वीर
शादी समारोह में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को हंसी-मजाक करते देखा गया, जिससे महाराष्ट्र में आगामी नगर निकाय चुनावों से पहले दोनों के बीच संभावित सुलह की चर्चाएं तेज हो गई हैं. उद्धव और राज ठाकरे आपस में दो बार चचेरे भाई हैं. उनके पिता बाल ठाकरे और श्रीकांत ठाकरे भाई थे, वहीं उनकी माताएं मीनाताई (सरला वैद्य) और कुंदाताई (मधुवंती) सगी बहनें थीं. राज और उद्धव ठाकरे ने वर्षों तक शिवसेना में साथ काम किया, लेकिन 27 नवंबर 2005 को राज ठाकरे ने शिवसेना से इस्तीफा दे दिया और 9 मार्च 2006 को मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) की स्थापना की.
करीब 20 सालों से दोनों भाई एक- दूसरे पर तीखा हमला करते रहे हैं और हमला करने में कोई कसर नहीं छोड़ते, लेकिन हाल ही में दोनों भाईयों के बीच मुलाकात की ये तस्वीर चर्चा में बनी हुई है. जिसमें दोनों भाई खुलकर बातचीत करते हुए हंसी मजाक कर रहे हैं. इस फोटो को जो भी देखता हैं यहीं कह रहा है कि अपना तो अपना होता है वहीं किसी ने कहा कि भाई- भाई होता है.
दोनों भाइयों के बीच कैसे हैं रिश्ते?
सत्तारुढ महायुति और विपक्षी महाविकास अघाड़ी MVA दोनों के दरार की अफवाहों के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के राज ठाकरे ने इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे से मुलाकात की. राजनीतिक पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस बात की संभावना है कि मनसे और शिवसेना (यूबीटी) राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनावों, जिसमें नकदी से भरपूर बृहन्मुंबई नगर निगम भी शामिल है, मद्देनजर अपने राजनीतिक मतभेदों को सुलझाना चाहेंगी. नगर निकाय चुनावों का कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है.
बीते दो महीनों में दोनों ठाकरे बंधुओं के बीच यह तीसरी मुलाकात थी, जिससे दोनों दलों के बीच संबंधों में मुधरता आने की अटकलें और तेज हो गई हैं. राज ठाकरे ने 2005 में शिवसेना (तब अविभाजित) छोड़ दी और अगले वर्ष अपनी पार्टी बना ली. पिछले वर्ष 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के लिए हुए चुनावों में विपक्षी MVA का हिस्सा शिवसेना (UBT) ने 20 सीटें जीती थीं, जबकि मनसे को एक भी सीट नहीं मिली थी.