'ये रोहिंग्या बंगाल से आते हैं...आदमी छोड़ो परिंदा भी...'; शाह ने TMC सरकार पर लगाए ये आरोप

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लोकसभा में 'प्रवासन और विदेशियों विधेयक, 2025' पर बहस के दौरान कहा कि सरकार उन सभी लोगों का स्वागत करने को तैयार है जो पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा या व्यापार के उद्देश्य से भारत आना चाहते हैं, लेकिन जो लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 March 2025 7:54 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को लोकसभा में 'प्रवासन और विदेशियों विधेयक, 2025' पर बहस के दौरान कहा कि सरकार उन सभी लोगों का स्वागत करने को तैयार है जो पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा या व्यापार के उद्देश्य से भारत आना चाहते हैं, लेकिन जो लोग देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है. अमित शाह ने कहा, 'भारत कोई धर्मशाला नहीं है. जो देश के विकास में भागीदार बनना चाहता है, उसका हम स्वागत करते हैं. लेकिन जो देश की सुरक्षा को खतरे में डालने आते हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.'

उन्होंने यह भी कहा कि नया कानून देश की सुरक्षा को मजबूत करेगा, अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहन देगा, और स्वास्थ्य व शिक्षा क्षेत्रों में सुधार लाएगा. इसके साथ ही भारत आने वाले हर विदेशी की अद्यतन जानकारी रखना सुनिश्चित करेगा.

रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता

शाह ने म्यांमार और बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसपैठ करने वाले रोहिंग्या और अन्य लोगों पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि ये लोग निजी स्वार्थ के लिए भारत में पनाह लेते हैं और देश की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे लोग देश में अशांति फैलाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पश्चिम बंगाल सरकार पर आरोप

शाह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार बांग्लादेश सीमा पर 450 किलोमीटर की सीमा की बाड़बंदी के लिए ज़मीन नहीं दे रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार घुसपैठियों को आधार कार्ड दिलाने में मदद कर रही है, जिससे वे देश के अन्य हिस्सों में फैल रहे हैं.उन्होंने कहा, 'दक्षिण 24 परगना में सबसे अधिक फर्जी आधार कार्ड मिले हैं. लेकिन चिंता मत कीजिए, अगले साल हम बंगाल में सरकार बनाएंगे और बचे हुए हिस्से में भी बाड़बंदी पूरी होगी.

Similar News