ये हैं देश के सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले Toll Plaza, 5 साल में वसूले अरबों रुपये

टोल टैक्‍स के बारे में आपने जरूर सुना होगा, चाहे हाईवे और एक्‍सप्रेसवे पर सफर करते हों या नहीं. टोल प्‍लाजा पर होने वाली टोल वसूली को लेकर परिवहन मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए है जिनमें देश भर के टॉप टोल प्‍लाजा कौन से हैं, इसकी भी जानकारी सामने आई है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 24 March 2025 2:07 PM IST

अगर आप हाईवे पर सफर करते हैं, तो टोल प्लाजा पर लगने वाले शुल्क से जरूर वाकिफ होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश के टॉप-10 टोल प्लाजा ने पिछले पांच वर्षों में कुल 14,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की वसूली की है? जी हां! भारत के सबसे व्यस्त टोल प्लाजा हर साल हजारों करोड़ रुपये का टोल कलेक्शन कर रहे हैं, जिनमें ग्रांड ट्रंक रोड (GT Road) से लेकर भारत के सबसे लंबे हाईवे तक के टोल प्लाजा शामिल हैं.

इस प्‍लाजा पर होती है सबसे ज्‍यादा टोल वसूली

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) द्वारा 20 मार्च को लोकसभा में प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, गुजरात के भरथाना टोल प्लाजा (NH-48, वडोदरा-भरूच खंड) ने 2019-20 से 2023-24 के बीच सबसे अधिक 2,043.81 करोड़ रुपये की टोल वसूली की है. अकेले 2023-24 में इस टोल प्लाजा ने 472.65 करोड़ रुपये कमाए. इसके बाद राजस्थान के शाहजहांपुर टोल प्लाजा (NH-48, गुरुग्राम-कोटपुतली-जयपुर खंड) का नंबर आता है, जिसने पिछले पांच वर्षों में 1,884.46 करोड़ रुपये की टोल वसूली की.

देश के टॉप-5 सबसे ज्यादा टोल वसूलने वाले टोल प्लाजा

  • भरथाना टोल प्लाजा (गुजरात) – 2,043.81 करोड़ रुपये
  • शाहजहांपुर टोल प्लाजा (राजस्थान) – 1,884.46 करोड़ रुपये
  • जलधुलागोरी टोल प्लाजा (पश्चिम बंगाल) – 1,538.91 करोड़ रुपये
  • बराजोर टोल प्लाजा (उत्तर प्रदेश) – 1,480.75 करोड़ रुपये
  • घरौंडा टोल प्लाजा (हरियाणा) – 1,314.37 करोड़ रुपये

किन राज्यों के टोल प्लाजा ने की सबसे ज्यादा कमाई?

टॉप-10 टोल प्लाजा की सूची में गुजरात, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के दो-दो टोल प्लाजा शामिल हैं. वहीं, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और बिहार से एक-एक टोल प्लाजा इस सूची में है. इन सभी टोल प्लाजा ने मिलकर पिछले पांच वर्षों में 13,988.51 करोड़ रुपये की टोल वसूली की, जो कि देशभर में वसूले गए कुल टोल का 7 प्रतिशत है.

देश में कुल कितने टोल प्लाजा हैं?

वर्तमान में, देशभर में 1,063 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से पिछले पांच वर्षों में 457 नए टोल प्लाजा बनाए गए हैं. 2019-20 से 2023-24 के बीच कुल 1.93 लाख करोड़ रुपये का टोल संग्रह हुआ, जिसमें से सबसे अधिक 55,882 करोड़ रुपये का कलेक्शन 2023-24 में हुआ.

टोल प्लाजा पर बढ़ती टोल दरें और आम जनता की परेशानी

टोल प्लाजा से सरकार को बड़ा राजस्व मिलता है, लेकिन बढ़ती टोल दरें आम जनता के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही हैं. कई जगहों पर लोगों ने टोल टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन भी किए हैं. क्या सरकार भविष्य में टोल दरों में कोई राहत देगी या फिर डिजिटल पेमेंट और फास्टैग जैसी सुविधाओं से लोगों की परेशानी कम होगी? यह देखना दिलचस्प होगा.

Full View

Similar News