इंतजार हुआ खत्म! कब आएगी PM किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त, कृषि मंत्री ने तारीख की कन्फर्म
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में यह किस्त ट्रांसफर करेंगे. सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेगा.;
PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल करोड़ों किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को वार्षिक 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जिसे तीन किस्तों में सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाता है. अब सभी किसान 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसकी तारीख तय हो चुकी है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में यह किस्त ट्रांसफर करेंगे. सरकार द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेगा.
कृषि मंत्री ने कन्फर्म की तारीख
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में सिंगल क्लिक के माध्यम से पीएम मोदी किसानों के बैंक खातों में भेजेंगे. 9.80 करोड़ किसानों के बीच लगभग 22,000 करोड़ रुपये वितरित किए जाएंगे.'
किसानों के खाते में कितनी राशि?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल पात्र किसानों को कुल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है, जिसे 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में वितरित किया जाता है. 19वीं किस्त के तहत भी किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये भेज दिए जाएंगे.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार लगभग 9.7 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी, और अब 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी. इस बार भी डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से किसानों के खातों में राशि भेजी जाएगी.