दिल्ली में भी नहीं बनी बात! अब मुंबई में होगा फैसला, CM पद पर सस्पेंस बरकरार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर गुरुवार देर रात हुई बैठक में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए फॉर्मूला तैयार किया गया है. बैठक में गठबंधन सहयोगियों के बीच मंत्रिमंडल में पदों के बंटवारे पर सहमति बनी है. महायुति सरकार के अगले सप्ताह की शुरुआत में शपथ लेने की संभावना है.;
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर गुरुवार देर रात हुई बैठक में महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए फॉर्मूला तैयार किया गया है. बैठक में गठबंधन सहयोगियों के बीच मंत्रिमंडल में पदों के बंटवारे पर सहमति बनी है. महायुति सरकार के अगले सप्ताह की शुरुआत में शपथ लेने की संभावना है.
बैठक में यह तय किया गया कि मुख्यमंत्री पद भाजपा के पास रहेगा, जबकि दो उपमुख्यमंत्री पदों पर शिवसेना और एनसीपी के नेताओं को नियुक्त किया जाएगा. भाजपा शनिवार को मुंबई में अपने विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी.
अगर देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनते हैं, तो उन्हें गृह विभाग सौंपा जा सकता है. वहीं, वित्त विभाग एनसीपी को मिलने की संभावना है. शिवसेना को शहरी विकास और सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभाग दिए जा सकते हैं. इस प्रकार, महाराष्ट्र सरकार के गठन की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है.
देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर लिखा कि,'महत्वपूर्ण महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के दौरान युद्ध के मैदान में उनके भारी समर्थन और जिस तरह से उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित और उत्साहित किया, उसके लिए केंद्रीय मंत्री अमितभाई शाह के प्रति आभार व्यक्त किया.इस अवसर पर हमारे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी, एकनाथ शिंदे जी, अजीत पवार, महायुति के नेता, साथी भी दिल्ली में मौजूद थे.
शिंदे की आगे की चर्चा के लिए दिल्ली में रहने की आशा है. जबकि फडणवीस और अजित पवार मुंबई वापस लौटे हैं. वीडियो सामने आया है कि जिसमें दोनों नेता बैठक के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह 2 दिसंबर या 5 दिसंबर को होने की संभावना है, जिसके पहले भाजपा विधायक दल की बैठक होगी.