क्या इस बार थलाइवा होगा कामयाब? बिहार चुनाव में फ्लाब हुए जननायक के BJP ने लिए मजे, Congres को नहीं पसंद आ रही DMK!
चुनाव से पहले कांग्रेस ने तमिलनाडु में बड़ा राजनीतिक दांव खेला है. राहुल गांधी को ‘थलाइवा’ के रूप में किया है. इससे पहले उन्हें बिहार में जननायक के रूप में पेश किया गया था.तमिलनाडु कांग्रेस द्वारा जारी एक AI-जेनरेटेड वीडियो में राहुल गांधी किसानों, बुजुर्ग महिलाओं और ऑटो ड्राइवरों से बातचीत करते हुए दिख रहे हैं, जिससे उन्हें वंचितों के चैंपियन और एक जन नेता के रूप में पेश गया है.;
इस साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारी से पहले देश की सियासत गरमा गई है. तमिलनाडु अभी चुनावी रणभूमि में अभी से तब्दील हो गया है. कांग्रेस ने दक्षिण भारत में अपनी खोई जमीन वापस पाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए राहुल गांधी को ‘थलाइवा’ की छवि में पेश किया है. इस सियासी दांव ने जहां कांग्रेस समर्थकों में उत्साह भरा है, वहीं बीजेपी ने इसे अवसर मिलते ही आड़े हाथों लेते हुए करारा तंज कसा है.
दरअसल, बिहार कांग्रेस की राहुल गांधी को 'जननायक' के रूप में पेश करने की कोशिश चुनाव में नाकाम रहने के बाद, तमिलनाडु कांग्रेस ने 2026 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उन्हें 'थलाइवा' के रूप में पेश किया है. तमिलनाडु कांग्रेस द्वारा जारी एक AI-जेनरेटेड वीडियो में राहुल को हेलीकॉप्टर से उतरते हुए दिखाया गया है और बैकग्राउंड में 'वेलकम थलाइवा' गाना बज रहा है. जबकि उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे हैं.
थलाइवा का क्या होता है मतलब?
तमिल में थलाइवा या थलाइवर का मतलब नेता या बॉस होता है. इसका इस्तेमाल अक्सर सुपरस्टार रजनीकांत जैसी हस्तियों के लिए सम्मान दिखाने के लिए किया जाता है.
राहुल गांधी का थलाइवा अवतार
दो मिनट से ज्यादा लंबे इस वीडियो में विपक्ष के नेता को किसानों, बुजुर्ग महिलाओं, ऑटो ड्राइवरों, स्कूली बच्चों से बातचीत करते हुए और जनता के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाया गया है, जिससे उन्हें वंचितों के चैंपियन और सभी वर्गों द्वारा पसंद किए जाने वाले जन नेता के रूप में पेश किया जा रहा है.
Video: सोनिया के साथ दिखाई दे रहे राहुल
वीडियो के आखिर में, एक शॉट में राहुल अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ भी दिख रहे हैं. राहुल को बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट बांटते हुए और सभी धर्मों के लोगों के साथ चलते हुए भी देखा गया. यह सांसद को एक जन-केंद्रित नेता के रूप में दिखाने की कोशिश है.
बैकग्राउंड स्कोर, जो तमिल बोल और इंग्लिश रैप का मिश्रण है, राहुल की छवि को एक जन नायक के रूप में मजबूत करने के लिए बनाया गया है. उनके शब्दों में एकता, उनके तरीके में प्यार, मानवता सबसे पहले, हम ऐसे ही खेलते हैं. गरीब आदमी के दर्द से लेकर देश की पुकार तक, वह सुनते हैं, वह खड़े होते हैं, वह कभी पीछे नहीं हटते," बोल ऐसे हैं.
BJP ने बताया टूरिज्म पॉलिटिक्स
बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए राहुल को "पर्यटन और पार्टी करने वाला नेता" कहा, जो उनकी विदेश यात्राओं की ओर इशारा था. बीजेपी ने अपने एक्स पर लिखा है कि बिहार में जन नायक का खिताब फ्लॉप रहने के बाद अब नए साल में राहुल गांधी की रीब्रांडिंग हुई है, लेकिन कांग्रेस, थलाइवा हिट देते हैं, राहुल सिर्फ फ्लॉप देते हैं"
कांग्रेस, DMK के बीच दरार की चर्चा?
खास बात यह है कि यह वीडियो तमिलनाडु में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस और DMK के बीच दरार की खबरों के बीच जारी किया गया था. 12 जनवरी को DMK के सीनियर नेता और मंत्री आई पेरियासामी ने राज्य में गठबंधन सरकार की किसी भी संभावना से इनकार कर दिया. अगर DMK-कांग्रेस गठबंधन सत्ता में बना रहता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन कांग्रेस सहित सहयोगियों के साथ सत्ता साझा करने के खिलाफ हैं. यह तमिल फिल्म 'पराशक्ति' को लेकर चल रहे विवाद के बीच भी आया है, जिसमें शिवकार्तिकेयन हैं और जो 10 जनवरी को रिलीज हुई थी.
यह फिल्म 1960 के दशक के छात्र आंदोलन और राज्य में हिंदी विरोधी विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि पर आधारित है और इसे कांग्रेस की आलोचना का सामना करना पड़ा है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि फिल्म कांग्रेस को गलत और नकारात्मक तरीके से पेश करती है.
सियासी संदेश क्या?
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, कांग्रेस यह संकेत देना चाहती है कि राहुल गांधी अब सिर्फ उत्तर भारत तक सीमित नेता नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय नेता के तौर पर दक्षिण में भी स्वीकार्य चेहरा हैं. वहीं, बीजेपी इस नैरेटिव को शुरुआत में ही तोड़ देना चाहती है.