12 डिग्री तक पहुंचेगा दिल्ली में तापमान, चलेगी इन राज्यों में शीत लहर; बर्फबारी ने बढ़ाई हिमाचल-उत्तराखंड में बढ़ाई ठंड

बिहार के ग्रामीण इलाकों में अब सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ रहा है. उत्तराखंड के कई इलाके जैसे नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम के समय तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को ठंड अधिक महसूस होगी.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

देश में अब मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है और धीरे-धीरे सर्दियों का मौसम शुरू होने लगा है. उत्तरी भारत में अब ठंडी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि 10 नवंबर से पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर चलने की पूरी संभावना है. अगले हफ्ते उत्तर-पश्चिम भारत और उससे सटे मध्य भारत के इलाकों में रात के तापमान में सामान्य से 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. इस बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसके प्रभाव से हवा में नमी बनी रहेगी और ठंड और भी महसूस होगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर के अगले सात दिनों के मौसम को लेकर ताज़ा रिपोर्ट जारी की है। आइए जानते हैं आपके राज्य और शहर का मौसम कैसा रहने वाला है. 

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में तापमान अब धीरे-धीरे नीचे जा रहा है. कल यानी 9 नवंबर को यहां अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. सुबह और शाम के समय 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवा चलेगी. इस बदलते मौसम में लोगों को सुबह-शाम बाहर निकलते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है ताकि सर्दी-जुकाम और गले की परेशानी से बचा जा सके.

उत्तर प्रदेश का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने वाली है. खासकर सुबह के वक्त 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी, जिससे ठंड का अहसास ज्यादा होगा. मौसम विभाग का कहना है कि अब लोगों को सुबह और रात के समय गर्म कपड़े पहनना शुरू कर देना चाहिए, नहीं तो सेहत पर इसका बुरा असर पड़ सकता है. 

बिहार और झारखंड का मौसम

बिहार के ग्रामीण इलाकों में अब सर्दी ने पूरी तरह दस्तक दे दी है. पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर बिहार के मौसम पर भी पड़ रहा है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान अब 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सीमांचल और उत्तर बिहार में तापमान तेजी से गिर रहा है, जिससे लोगों को सुबह-सुबह ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. झारखंड में 10 नवंबर से ठंड और बढ़ने वाली है. राज्य के सात जिलों—लातेहार, पलामू, गढ़वा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा और हजारीबाग—में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को सुबह-शाम ठंडी हवाओं से बचने और आवश्यकतानुसार गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश  

उत्तराखंड के कई इलाके जैसे नैनीताल, मसूरी और रुद्रप्रयाग में सुबह और शाम के समय तेज ठंडी हवाएं चलेंगी, जिससे लोगों को ठंड अधिक महसूस होगी. पहाड़ी इलाकों में रहने वाले लोगों को आग के पास गर्म रहने और यात्रा करते समय सतर्क रहने की आवश्यकता है. हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों, खासकर लाहौल-स्पीति और मनाली में, बर्फबारी शुरू हो चुकी है. तापमान में भारी गिरावट आई है और लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ रही है। बर्फबारी के कारण स्थानीय परिवहन व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है.

Similar News