Aaj ki Taaza Khabar Live News Update: मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, इंजन फेल होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग
Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. सोमवार 10 नवंबर 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा, साथ ही बिहार चुनाव की हर बड़ी खबर को जानने के लिए यहां पढ़ें LIVE UPDATE.
दिल्ली में हवा फिर ज़हरीली, कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. शनिवार सुबह राजधानी के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. सुबह 6 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, एम्स क्षेत्र में AQI 378, आईजीआई एयरपोर्ट के पास 303 और आनंद विहार में 379 दर्ज किया गया. इन स्तरों पर हवा में मौजूद सूक्ष्म कण (PM2.5 और PM10) सांस लेने के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं.
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, हवा की गति धीमी होने और पराली जलाने के मामलों में इजाफे के कारण वायु गुणवत्ता तेजी से बिगड़ी है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों को मास्क पहनने, सुबह की सैर से बचने और बच्चों एवं बुजुर्गों को घर के अंदर रहने की सलाह दी है. वहीं, दिल्ली सरकार ने भी स्थिति पर नजर रखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तहत सख्ती बढ़ाने के संकेत दिए हैं.
मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, इंजन फेल होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग
मुंबई से कोलकाता जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट SG670 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान का इंजन अचानक फेल हो गया. घटना रविवार रात की बताई जा रही है. कोलकाता पहुंचने से ठीक पहले विमान डगमगाने लगा, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. पायलट ने तुरंत कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ATC ने तुरंत अनुमति दी और एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया.
विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया. रनवे पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और रेस्क्यू टीमें पहले से ही तैनात थीं. एयरलाइंस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. स्पाइसजेट ने अपने इंजीनियरिंग विभाग से इंजन फेल होने की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है. विमान को फिलहाल जांच के लिए टेक्निकल हैंगर में भेजा गया है.
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास लगी भीषण आग, लकड़ी के 6 टाल जलकर खाक
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रविवार शाम बड़ा हादसा हुआ. मुख्य रेलवे स्टेशन के पास पात्रा पुल इलाके में स्थित लकड़ी के गोदामों में अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में 5 से 6 टाल इसकी चपेट में आ गए. चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब 25 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के लिए घंटों तक मशक्कत करती रहीं. बताया जा रहा है कि लकड़ी और फर्नीचर के कारण आग तेजी से फैल गई. फिलहाल आग पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है. हालांकि राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस और प्रशासन आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हैं.
पटना के दानापुर में मकान का छत गिरा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
पटना के दानापुर इलाके में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक पुराने मकान का छत अचानक गिर गया. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि पूरे मकान का मलबा नीचे बैठे परिवार पर गिर पड़ा.
घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम शुरू किया गया. पुलिस के अनुसार, मृतकों में तीन बच्चे और दो वयस्क शामिल हैं. फिलहाल इलाके में शोक का माहौल है, जबकि प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं.