'हर एंगल से होगी जांच, मैं खुद मौके पर जा रहा हूं'... ... Aaj ki Taaza Khabar: 'हर एंगल से होगी जांच, मैं खुद मौके पर जा रहा हूं' दिल्ली में लाल किले धमाके लेकर अमित शाह ने क्या कहा?- पढ़ें 10 अक्टूबर की बड़ी खबरें

'हर एंगल से होगी जांच, मैं खुद मौके पर जा रहा हूं' दिल्ली में लाल किले धमाके लेकर अमित शाह ने क्या कहा?

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार शाम हुए दिल्ली धमाके को लेकर बयान जारी किया. उन्होंने बताया कि “आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी एक ह्यूंदै i20 कार में धमाका हुआ. इस विस्फोट में कुछ राहगीर घायल हुए हैं और कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचा है. प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ लोगों की जान भी गई है.”

गृह मंत्री ने आगे कहा कि “धमाके की सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं. एनएसजी, एनआईए और एफएसएल की टीमें अब जांच में जुटी हैं. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के आदेश दे दिए गए हैं.”

अमित शाह ने यह भी कहा कि “मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त और स्पेशल ब्रांच इंचार्ज से बात की है. दोनों अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और जांच हर एंगल से की जाएगी. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें जल्द जनता के साथ साझा किया जाएगा. मैं खुद मौके पर जा रहा हूं और अस्पताल में घायलों से मिलने भी जाऊंगा.”

Update: 2025-11-10 16:01 GMT

Linked news