डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रोड का नाम रखने की तैयारी, बीजेपी बोली - जो भी ट्रेंड करता है, रेवंत रेड्डी उस पर ही...
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हैदराबाद स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास एक प्रमुख सड़क का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा है. जिस पर भाजपा ने सवाल उठाया है. वहीं ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम भारत के सम्मानित उद्योगपति रतन टाटा के नाम पर रखने का भी निर्णय लिया गया है.;
तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद स्थित अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के पास एक प्रमुख सड़क का नाम अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखने का प्रस्ताव सामने आया है. इस फैसले ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है प्रस्तावित नाम ‘डोनाल्ड ट्रंप एवेन्यू’ को लेकर भाजपा ने कांग्रेस शासित सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी जो भी ट्रेंड करेगा, उसके नाम पर शहर की पहचान को बदलने में लगे हैं.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सरकार ने न केवल वैश्विक हस्तियों बल्कि अग्रणी उद्योगपतियों और टेक कंपनियों के नाम पर भी कई महत्वपूर्ण सड़कों का नामकरण करने की योजना बनाई है. इसके तहत ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम दिवंगत उद्योगपति रतन टाटा के सम्मान में रखने का निर्णय भी प्रस्तावित है.
वैश्विक कंपनियों के नाम पर सड़कों का प्रस्ताव
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हाल ही में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) सम्मेलन के दौरान सुझाव दिया था कि हैदराबाद की प्रमुख सड़कों को उन बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नाम पर रखा जाए, जिनका वैश्विक प्रभाव और तकनीकी योगदान उल्लेखनीय है. सरकार की योजना के अनुसार फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में गूगल के नए और अमेरिका के बाहर सबसे बड़े घोषित परिसर के पास की सड़क का नाम ‘गूगल स्ट्रीट’ रखा जाएगा और भविष्य में माइक्रोसॉफ्ट रोड, विप्रो जंक्शन जैसे नाम भी विचाराधीन हैं.
रतन टाटा के सम्मान में सड़क
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तावित आरआरआर पर बनने वाली ग्रीनफील्ड रेडियल रोड का नाम भारत के सम्मानित उद्योगपति रतन टाटा के नाम पर रखने का भी निर्णय लिया गया है. सरकार का मानना है कि यह टाटा समूह के उद्योग विकास और राष्ट्र सेवा में योगदान का प्रतीक होगा.
भाजपा की कड़ी प्रतिक्रिया
तेलंगाना भाजपा ने इस प्रस्ताव पर कड़ा विरोध जताया है. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता बंदी संजय कुमार ने मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार को पहले हैदराबाद का नाम बदलकर ‘भाग्यनगर’ करने के वादे को पूरा करना चाहिए.
बंदी संजय ने कहा, "अगर कांग्रेस सरकार नाम बदलने के लिए इतनी ही आतुर है, तो उसे किसी ऐसे काम से शुरुआत करनी चाहिए जिसका वास्तव में इतिहास और अर्थ हो। हम कितने दुखद हालात में जी रहे हैं एक तरफ #Twittertillu केसीआर की मूर्तिया. बनाने में व्यस्त है, जो आज भी जिंदा हैं और दूसरी तरफ रेवंत रेड्डी ट्रेंड करने वालों के नाम पर जगहों का नाम बदल रहे हैं. "