मोबाइल की लत बनी जानलेवा! बिस्तर के पास फोन चार्ज में लगाकर सो गया शख्स, करंट लगने से हुई मौत
Telangana: शख्स ने नींद में गलती से चार्जिंग के लिए लगाए गए तार को छू लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उसकी बेड के पास चार्जिंग की लत उस पर भारी पड़ गई. इस दौरान बेड के पास उसका मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए रखा हुआ था.;
Telangana: कभी-कभी बिजली के जुड़े गैजेट्स को हम इतने हल्के में ले लेते हैं और हादसे का शिकार बन जाते हैं. मोबाइल की लत हमारे लिए अक्सर घातक साबित हो रही है. चार्ज करने के लिए लोग अपने बेड तक तार को ले आते है, जो कई मायनों में खतरनाक बन जाता है. ऐसा ही तेलंगना के रहने वाले एक 23 साल के युवक के साथ हुआ.
तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक व्यक्ति ने सोते समय अपने मोबाइल को चार्ज में लगाया था. इस दौरान सोए हुए में ही गलती से वो बिस्तर के पास रखे गए तार के संपर्क में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई.
जोरदार झटके के बाद हुई मौत
पुलिस के मुताबिक, यह घटना शुक्रवार 25 अक्तूबर 2024 को हुई, जब पीड़ित मलोथ अनिल ने अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए अपने बेड के पास बिजली का तार फैलाया और फिर सो गया. सोते समय वह तार के संपर्क में आ गया और उसे जोरदार झटका लगा.
करंट लगने के तुरंत बाद उसे पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बेहतर सुविधाओं वाले सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. तीन साल पहले शादी करने वाले अनिल के परिवार में पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
करंट लगने से पहले भी हो चुकी है मौत
तेलंगाना में इससे पहले भी खम्मम जिले में रविवार को एक 40 वर्षीय व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई थी, जब वह अपने पालतू कुत्ते को नहलाने के लिए पानी गर्म कर रहा था. तभी गलती से उसने इलेक्ट्रिक हीटर की रॉड अपनी बांह के बीच में रख ली थी.
इसी तरह की एक घटना में एक और व्यक्ति की घर पर मोबाइल फोन चार्ज करते समय करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब जी नरेश नाम का व्यक्ति चार्जिंग के दौरान फोन पकड़े हुए था.