AI-पावर्ड असिस्टेंट फीचर्स के साथ Google का Android 16 लॉन्च, जानें यूजर्स के लिए कितना है हेल्पफुल
Android 16 Update: गूगल ने अपने यूजर्स के लिए Android 16 को लॉन्च कर दिया है. अब Google Assistant की जगह ले रहा है Gemini एक स्मार्ट, AI-पावर्ड असिस्टेंट जो पूरे Android सिस्टम में ज्यादा समझदार और पर्सनल इंटरैक्शन देगा. इसकी मदद से पता चल जाएगा कि आपकी बैटरी की हेल्थ कैसी है और कब उसे बदलवाने की जरूरत हो सकती है.;
Android 16 Update: दुनिया भर की हैंडसेट निर्माता कंपनियां लगातार अपने यूजर्स के लिए एडवांइस फीचर्स के साथ नए स्मार्टफोन को लॉन्च करती हैं. जिसमें डेटा सिक्योरिटी को लेकर बड़े दावे किए जाते हैं. ज्यादातर लोग सिक्योरिटी के नजरिए से Apple iPhone को ज्यादा सेफ मानते हैं, लेकिन अब यह सिक्योरिटी गारंटी एंड्रॉयड फोन में ही मिलने वाली है. गूगल (Google) ने अपने यूजर्स के लिए Android 16 को लॉन्च कर दिया है.
गूगल ने हाल ही में The Android Show:I/O एडिशन में एंड्रॉयड 16 के फीचर्स को लाइव किया है. यह मोबाइल सेफ्टी और थेफ्ट प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाला है. कंपनी ने नए वर्जन को रोलआउट करना शुरू कर दिया है. इसके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में आने के बाद यूजर की सिक्योरिटी और बढ़ जाएगी.
Android 16 के फीचर्स
लाइव एक्टिविटी- Apple की तरह ही Android 16 में भी लॉक स्क्रीन, नोटिफिकेशन बार और स्टेटस पैनल पर रियल-टाइम अपडेट मिलेंगे. यूजर्स फूड डिलीवरी का स्टेटस या नेविगेशन की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
एडवांस्ड सिक्योरिटी- नया फैक्टरी रीसेट सिक्योरिटी लूप फीचर फोन चुराने वालों को फोन रिसेट करने से रोकेगा. इनमें Advanced Protection Mode में ऑफलाइन लॉकिंग, USB पोर्ट ब्लॉक, स्कैम डिटेक्शन जैसे कई सिक्योरिटी टूल्स शामिल हैं.
Material 3 Expressive डिजाइन- Android 16 में यूआई का बड़ा मेकओवर देखने को मिलेगा. अब विज़ुअल्स ज्यादा कलरफुल और अट्रैक्विव होंगे. वहीं वॉलपेपर के हिसाब से खुद को एडजेस्ट करने वाले कस्टम थीम्स मिलें, ऐनिमेशन और भी स्मूद होंगे. इसके अलावा टेक्स्ट बड़ा और साफ दिखेगा.
Gemini AI का इंटिग्रेशन- अब Google Assistant की जगह ले रहा है Gemini एक स्मार्ट, AI-पावर्ड असिस्टेंट जो पूरे Android सिस्टम में ज्यादा समझदार और पर्सनल इंटरैक्शन देगा.
क्विक सेटिंग्स का नया रूप- अब टाइल्स का साइज बदला जा सकता है, उन्हें ड्रैग-ड्रॉप करके फिर से अरेंज किया जा सकता है, और एनिमेशन व हप्टिक फीडबैक और बेहतर हो गए हैं.
बैटरी हेल्थ मॉनिटरिंग- Android 16 के आने से iPhone की तरह Android भी बताएगा कि आपकी बैटरी की हेल्थ कैसी है और कब उसे बदलवाने की जरूरत हो सकती है.
इन स्मार्टफोन में मिलेगा फीचर
Android 16 को पिक्सेल 10 सीरीज़, पिक्सेल 9, पिक्सेल टैबलेट, गैलेक्सी S25, S24, S23, S22 सीरीज, मोटोरोला एज 50/40 सीरीज, G85, G64 और अन्य डिवाइस में रोलआइट किया जा सकता है.