सूर्या भाई, Wait Wait Wait, 19 Minute का Video देखा क्या? LIVE मैच के दौरान फैंस ने पूछा अजीब सवाल- VIDEO में देखिए प्लेयर का रिएक्शन

विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक अजीब वाकया देखने को मिला, जब बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे सूर्यकुमार यादव से फैन्स ने अचानक वायरल “19 मिनट” वाले वीडियो को लेकर सवाल पूछ लिया. “सूर्या भाई, Wait Wait Wait, 19 Minute का Video देखा क्या?” यह सुनकर सूर्या एक पल के लिए चौंक गए, फिर हल्की मुस्कान के साथ बिना जवाब दिए खेल पर फोकस कर लिया. इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 28 Dec 2025 11:06 PM IST

सोशल मीडिया पर कुछ ट्रेंड ऐसे होते हैं जो वक्त गुजरने के बाद भी लोगों के ज़ेहन से नहीं उतरते. हाल ही में वायरल हुआ “19 मिनट 34 सेकेंड” वाला क्रेज अब भी यूज़र्स के दिलो-दिमाग पर छाया हुआ है. इसी ट्रेंड की गूंज अब क्रिकेट मैदान तक पहुंच गई, जहां एक LIVE मैच के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव सुर्खियों में आ गए.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

राजस्थान के जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले के दौरान ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों से लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स तक को चौंका दिया. मैदान पर खेल चल रहा था, लेकिन बाउंड्री लाइन के पास खड़े सूर्या से फैन्स ने ऐसा सवाल पूछ लिया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.

बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे सूर्या

घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव मैदान पर पूरे फोकस के साथ फील्डिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाउंड्री के पास मौजूद कुछ फैन्स लगातार उन्हें आवाज़ देने लगे. शुरुआत में सूर्या को लगा कि शायद कोई सामान्य बात होगी या ऑटोग्राफ की मांग होगी, इसलिए उन्होंने पलटकर देखा.

अचानक आया ‘19 मिनट’ वाला सवाल

लेकिन जैसे ही फैन्स की आवाज़ उनके कानों तक पहुंची, मामला बिल्कुल अलग निकला. भीड़ से आवाज़ आई- 'सूर्या भाई, Wait, Wait, Wait, 19 मिनट वाली वीडियो देखी क्या?' यह सुनते ही सूर्या एक पल के लिए चौंक गए. अचानक पूछे गए इस अजीब सवाल पर उनके चेहरे पर हल्की सी मुस्कान जरूर आई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं समझा.

बिना जवाब दिए खेल पर लौट आया फोकस

सूर्यकुमार यादव ने पूरे संयम के साथ खुद को संभाला और बिना कुछ कहे दोबारा मैदान पर ध्यान केंद्रित कर लिया. उन्होंने फील्डिंग जारी रखी, मानो कुछ हुआ ही न हो. उनका यह शांत और प्रोफेशनल रवैया देखकर स्टेडियम में मौजूद कई दर्शक भी हैरान रह गए.

VIDEO वायरल, फैन्स कर रहे तारीफ

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी दर्शक ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूज़र्स सूर्यकुमार यादव के संयम, सादगी और प्रोफेशनल एटीट्यूड की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग कह रहे हैं कि मैदान पर इस तरह के अजीब सवालों के बावजूद सूर्या का शांत रहना दिखाता है कि वह सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि एक मैच्योर और ज़मीन से जुड़ा खिलाड़ी भी हैं.

Similar News