सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर क्यों लगाई रोक? दिल्ली पुलिस और UPSC को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने 15 जनवरी को पूर्व आईएएस पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया. पूजा पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में धोखाधड़ी से शामिल होने का आरोप है. उच्चतम न्यायालय ने पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस और यूपीएससी को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई की तारीख तक सुरक्षा जारी रखने का निर्देश दिया.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 15 Jan 2025 1:45 PM IST

Supreme Court stays arrest of Puja Khedkar: सुप्रीम कोर्ट ने 15 जनवरी को पूर्व आईएएस पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक लगाने का आदेश दिया. पूजा पर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में धोखाधड़ी से शामिल होने का आरोप है. उच्चतम न्यायालय ने पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस और यूपीएससी को नोटिस जारी किया और अगली सुनवाई की तारीख तक सुरक्षा जारी रखने का निर्देश दिया.

न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने मामले की अगली सुनवाई 14 फरवरी को तय की है. पीठ ने आदेश दिया कि पूजा के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी.

पूजा खेडकर पर क्या आरोप हैं?

पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने आरक्षण का लाभ लेने के लिए यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अपने आवेदन में गलत जानकारी दी थी. हालांकि, उन्होंने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है. 

दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका

इससे पहले, दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रथम दृष्टया मजबूत मामला होने का हवाला देते हुए पूजा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी. हाईकोर्ट ने कहा कि भर्ती प्रणाली में हेराफेरी करने की बड़ी साजिश का पता लगाने के लिए जांच जरूरी है. यह धोखाधड़ी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, न केवल एक संवैधानिक निकाय के साथ, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के साथ भी. वहीं, पूजा ने जांच में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की थी. उन्होंने दावा किया था कि हिरासत में पूछताछ जरूरी नहीं है.

हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि 'बड़ी साजिश' को उजागर करने के लिए हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता हो सकती है. मामले के कुछ पहलुओं की अभी भी जांच की जानी है.  पुलिस ने पूजा पर बार-बार नाम बदलने का भी आरोप लगाया.

पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए पुलिस ने दावा किया कि उनकी जांच में एक 'बड़ी साजिश' सामने आ रही है. हाल ही में दिल्ली पुलिस ने यूपीएससी की शिकायत के आधार पर पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Similar News