कौन हैं सुनील कक्कड़, जो बने मारुति सुजुकी के पहले भारतीय Whole-time डायरेक्टर?

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने सुनील कक्कड़ को बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक के रूप में नियुक्त किया. मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने इस नियुक्ति को कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है. कक्कड़ की नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक के लिए की गई है. यह पहली बार है, जब सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) ने मारुति सुजुकी के किसी भारतीय इन-हाउस कर्मचारी को बोर्ड में नामित किया है, जो कंपनी के भारतीय कर्मचारियों की बढ़ती भूमिका और योगदान को दर्शाता है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 27 March 2025 9:00 PM IST

Who Is Sunil Kakkar:  मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) ने अपने वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) सुनील कक्कड़ को बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक (होलटाइम डायरेक्टर) के रूप में नियुक्त किया है. यह पहली बार है, जब सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (SMC) ने किसी भारतीय इन-हाउस कर्मचारी को इस पद के लिए नामित किया है.

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने इस नियुक्ति को कंपनी के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया है, जिससे सुजुकी जापान और मारुति सुजुकी के बीच उच्चतम स्तर पर करीबी समन्वय सुनिश्चित होगा. कक्कड़ की नियुक्ति 1 अप्रैल 2025 से 31 मार्च 2028 तक के लिए की गई है. यह निर्णय कंपनी के भारतीय कर्मचारियों की बढ़ती भूमिका और योगदान को दर्शाता है.

कौन हैं सुनील कक्कड़?

सुनील कक्कड़ मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) के एक वरिष्ठ और अनुभवी अधिकारी हैं. वे पिछले 35 वर्षों से मारुति सुजुकी के साथ जुड़े हुए हैं और विभिन्न महत्वपूर्ण भूमिकाओं में कार्य कर चुके हैं. वर्तमान में कक्कड़ सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में कॉर्पोरेट प्लानिंग विभाग का नेतृत्व कर रहे हैं. उन्होंने सप्लाई चेन और गुरुग्राम प्लांट ऑपरेशन्स का नेतृत्व किया है और लोकल मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया.

इसके अलावा, सुनील कक्कड़ जापान, इटली और फ्रांस की कंपनियों के साथ मिलकर ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) तकनीक, हाई-टेंसाइल शीट मेटल, और प्लास्टिक फ्यूल टैंक जैसे इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स पर काम किया है. वे अन्य कंपनियों जैसे मार्क एग्जॉस्ट सिस्टम्स लिमिटेड, SKH मेटल्स लिमिटेड, और हैनन क्लाइमेट सिस्टम्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं.

IIT कानपुर से की पढ़ाई

सुनील कक्कड़ को 1 अप्रैल 2025 से  कंपनी के बोर्ड में पूर्णकालिक निदेशक (Whole-time Director) के रूप में नियुक्त किया गया है. इससे वे मारुति सुजुकी के पहले भारतीय इन-हाउस कर्मचारी बन गए हैं, जिन्हें इस पद पर नियुक्ति मिली है.  सुनील कक्कड़ ने अपनी पढ़ाई बैंकॉक के एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से की है. उन्होंने यहां से इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के साथ गोल्ड मेडल जीता है. इसके अलावा, उन्होंने आईआईटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है.

भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी है MSIL

बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) भारत की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्माता कंपनी है. इसे 1981 में 'मारुति उद्योग लिमिटेड' के रूप में स्थापित किया गया था. इसे 1982 में जापानी ऑटोमोबाइल दिग्गज सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन (Suzuki Motor Corporation - SMC) के साथ साझेदारी की थी. बाद में, 2003 में कंपनी का नाम बदलकर 'मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड' कर दिया गया।

 

Similar News