अजित पवार के निधन के बाद एक होगी NCP या पार्टी को मिलेगा अगला BOSS? पत्नी सुनेत्रा को डिप्टी सीएम बनाने की मांग-10 बड़ी बातें

अजित पवार के निधन के बाद एनसीपी में नेतृत्व संकट, मंत्रिमंडल पदों को लेकर खींचतान और दोनों गुटों के विलय की चर्चाएं तेज हो गई हैं. सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने की मांग ने महाराष्ट्र की राजनीति को नया मोड़ दे दिया है, वहीं प्लेन क्रैश की जांच भी निर्णायक चरण में पहुंच रही है.;

अजित पवार के बाद सुनेत्रा पवार डिप्टी CM? NCP की बड़ी मांग से महाराष्ट्र की राजनीति गरम

(Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 30 Jan 2026 12:00 AM IST

Demand to Make Sunetra Pawar Deputy CM Grows After Ajit Pawar’s Death: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे में निधन के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा सियासी मंथन शुरू हो गया है. एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेताओं ने उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग उठाई है. पार्टी नेता और मंत्री नरहरी झिरवाल ने कहा कि सुनेत्रा पवार को मंत्रिमंडल में शामिल करना अजित पवार को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और इससे पवार परिवार की राजनीतिक विरासत आगे बढ़ेगी. साथ ही, अजित पवार के पास रहे अहम विभागों को भी एनसीपी के खाते में बनाए रखने की मांग तेज हो गई है.

दूसरी ओर, अजित पवार के निधन ने एनसीपी की भविष्य की राजनीति, पार्टी नेतृत्व और दोनों गुटों के संभावित विलय की बहस को भी हवा दे दी है. बारामती में हुए अंतिम संस्कार के बाद से यह सवाल गूंज रहा है कि पार्टी की कमान कौन संभालेगा- सुनेत्रा पवार, बेटे पार्थ पवार या फिर कोई वरिष्ठ नेता... इसी बीच, प्लेन क्रैश को लेकर एएआईबी और डीजीसीए की जांच भी तेज हो गई है, जिसमें ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और हादसे के हर पहलू की पड़ताल की जा रही है.

 

सुनेत्रा पवार

अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में क्या-क्या बदला?

  1. सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाने की मांग: एनसीपी नेता नरहरी झिरवाल ने खुलकर कहा कि सुनेत्रा पवार को डिप्टी सीएम बनाना अजित पवार के प्रति श्रद्धांजलि होगी. पार्टी इस मुद्दे पर वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर सीएम को प्रस्ताव भेज सकती है.
  2. मंत्रिमंडल में जगह देने पर जोर: एनसीपी नेताओं की मांग है कि दिवंगत अजित पवार की पत्नी को सीधे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए ताकि नेतृत्व का खालीपन न बने.
  3. एनसीपी के खाते में ही रहें अजित पवार के विभाग: अजित पवार के पास वित्त, खेल और राज्य उत्पाद शुल्क जैसे अहम विभाग थे. पार्टी चाहती है कि ये विभाग एनसीपी (अजित पवार गुट) के पास ही रहें.
  4. सीएम फडणवीस को पत्र देने की तैयारी: एनसीपी की ओर से मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को औपचारिक पत्र सौंपने की संभावना जताई जा रही है, जिसमें विभागों पर दावा किया जाएगा.
  5. एनसीपी के दोनों गुटों के विलय पर चर्चा: नरहरी झिरवाल ने कहा कि दोनों गुट पहले से ही साथ हैं और अब बिखरे रहने का कोई फायदा नहीं. विलय की संभावनाएं फिर मजबूत हुई हैं.
  6. पार्टी की कमान कौन संभालेगा?: अजित पवार के बाद नेतृत्व को लेकर सुनेत्रा पवार, पार्थ पवार और प्रफुल्ल पटेल जैसे नाम चर्चा में हैं.
  7. पार्थ पवार की भूमिका पर नजर: अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को राजनीतिक विरासत सौंपे जाने की अटकलें भी तेज हैं, हालांकि उनका अनुभव सीमित माना जा रहा है.
  8. बारामती की राजनीति में बड़ा खालीपन: अजित पवार के निधन से बारामती की राजनीति में शून्य पैदा हो गया है, जहां पहले ही सुप्रिया सुले का दबदबा है.
  9. प्लेन क्रैश की जांच तेज: एएआईबी और डीजीसीए की संयुक्त टीम हादसे की जांच कर रही है. ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है और रनवे, विजिबिलिटी व पायलट के फैसलों की जांच हो रही है.
  10. महाराष्ट्र की सत्ता में संभावित बदलाव: अजित पवार के जाने से महायुति सरकार में संतुलन पर असर पड़ सकता है और आने वाले दिनों में बड़ा सियासी फेरबदल संभव है.

कौन हैं सुनेत्रा पवार?

सुनेत्रा पवार मौजूदा समय में राज्यसभा सांसद हैं.  वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बारामती सीट से शरद पवार की बेटी और मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ चुनाव लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. चुनाव भले ही नहीं जीत पाईं, लेकिन इस मुकाबले के बाद सुनेत्रा पवार एक सक्रिय राजनीतिक चेहरे के तौर पर सामने आईं. लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्हें राज्यसभा भेजा गया, जिससे उनकी औपचारिक राजनीतिक भूमिका और मजबूत हुई. हालांकि, उन्हें अभी सीमित राजनीतिक अनुभव वाला नेता माना जाता है.

सुनेत्रा पवार अपने पति अजित पवार के साथ श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में

 

एनसीपी की विरासत कौन संभालेगा?

अजित पवार के निधन के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक विरासत और नेतृत्व को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या अब पार्टी की कमान उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के हाथों में सौंपी जाएगी. इसके अलावा अजित पवार के बेटे पार्थ पवार का नाम भी संभावित उत्तराधिकारी के रूप में लिया जा रहा है. वहीं पार्टी के वरिष्ठ और भरोसेमंद नेताओं में शामिल प्रफुल्ल पटेल को भी नेतृत्व की दौड़ में एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. सियासी गलियारों में इस बात पर भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अजित पवार के बाद एनसीपी के दो धड़ों के बीच दूरी कम हो सकती है और पार्टी एक बार फिर एकजुट होने की दिशा में बढ़ सकती है.

Full View

Similar News